जिला बांदा| नरैनी कोतवाली अन्तर्गत आने वाले एक गांव में घर से गई प्रेमी युवक के साथ लडकी के मामले में फजीहत झेलने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही लडकी का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक हिन्दू परिवार ने 11 नवम्बर को गांव के ही एक मुस्लिम बिरादरी के युवक पर लडकी को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। जबकि लडकी के अनुसार वह एक दूसरे से प्यार करते थे|
रात में ही लड़की के बरामद होने के बाद भी लडकी के पिता द्वारा बार बार कोतवाली पुलिस से दुष्कर्म का मामला दर्ज करने की गुहार लगाई जाती रही, लेकिन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सरोज ने मामले की गम्भीरता नहीं समझी और छेड़छाड़ की मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर खाना पूर्ति कर ली।शुक्रवार को पीड़िता अपने माँ बाप के साथ पुलिस अधीक्षक सिध्दथ शंकर मीणा से मिलकर पूरी कहानी बताई थी।
एसपी द्वारा तत्काल प्रभाव से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सरोज व उपनिरीक्षक(हल्का इंचार्ज) सुरेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया।पुलिस लाइन से कोतवाली प्रभारी बनाये गए इंद्र देव ने बीती रात एक बजे कोतवाली का चार्ज लेने के बाद सबसे पहले लड़की को भगाने के आरोपी इम्तियाज पुत्र शफीक निवासी को गिरिफ्तार कर लिया,और जेल भेजा गया है।पुलिस ने पीड़ित लड़की का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण करवा कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर बयान दर्ज कराए हैं।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में पहले छेड़खानी की धारा 354 ,452,व366दर्ज की गई थी।पुलिस अधीक्षक की सख्ती के बाद इस मामले में दुष्कर्म की धारा 376 भी जोड़ दी गई हैं।