टीकमगढ़ जिले की हीरानगर खबर देखा जा रहा है यहां के लोगों ने बताया हैं कि हमारे गाँव में टंकी तो बने हैं टंकी को बने एक साल हो गये हैं लेकिन समय से सफलाई नही होती हैं|
चार पाँच दिन मे एक दिन होती है जिसके कारण हम लोगों को काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और किसी मुहल्ला में तो नल भी नहीं लगाये गये हैं और किसी में तो बिल्कुल नहीं आता है पानी जिससे हम लोगों को एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है हैंडपंप और कुओं से लाते है तो कई समस्या आती है महिलाओं ने बताया है कि हम लोग चार बजे रात से उठते है कम से कम एक घर में बीस पचीस डिब्बा पानी भरना पड़ता है |
तो एक आदमी दिन भर पानी पानी ही लगा रहता है सारा दिन पानी में ही निकल जाता है और कुछ काम भी नहीं कर पाते ना कही मजदूरी करने नहीं जा पाते इसलिए हम पानी को लेकर के बहुत परेशान होते है और इस महामाई बीमारी को लेकर के पूरे देश में लाकडाउन चल रहा है|
तो सरकार तो कहती है कि इस बीमारी से बचों और दूर दूर रहों लेकिन हैंडपंप पर कम से कम बीस बीस महिलायें एकतंत्र होते हैं हम लोग तो यही कहना चाहते हैं कि गाँव गाँव पानी की सफलाई होने लगे जिससे हम लोगों की समस्या दूर हो जाये और और सब लोग इस महामाई बीमारी सेबचे और स्वस्थ रहें