खबर लहरिया चित्रकूट चित्रकूट- अविभावकों ने की मांग कोरोना के बीच नहीं खोले जाएं स्कूल

चित्रकूट- अविभावकों ने की मांग कोरोना के बीच नहीं खोले जाएं स्कूल

चित्रकूट जिला कस्बा कर्वी मे क्रेदिय विद्यालय मे पढने वाले बच्चों के मां बाप को कोरोना वाइरल को लेकर बच्चों की जिन्दगी का खतरा लग रहा है अभिभावकों ने इस चिन्ता को जताते हुए 12 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक बलीराज राम को ग्रापन सौपा ये मांग करी की बच्चों की जिन्दगी ज्यादा जरुरी है बच्चे सुरक्षित रहेंगे तभी पढेंगे अगर बच्चे इस कोरोना महामारी मे स्कूल आएंगे तो उनके लिए खतरा है

अविभावकों ने की मांग कोरोना के बीच नहीं खोले जाएं स्कूल

अविभावकों ने की मांग कोरोना के बीच नहीं खोले जाएं स्कूल

स्कूल एक जुलाई से न खुले इसकी मांग करी अभिभावकों की ये भी मांग है अगर बच्चे स्कूल आए तो स्कूल मे बच्चों के लिए पूरी सुरक्षा होनी चाहिए सेनिटाइजर उपलब्ध होना चाहिए टायलेट मे साबुन या हैन्ड वाश होना चाहिए थरमा स्केनिंग होनी चाहिए और हर रोज थोडे बच्चे बुलाए जाएं एक साथ सभी बच्चे न बुलाए

जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम का कहना है कि अभी स्कूल खोलने का कोई नियम नहीं आया है जब तक सभी विद्यालय के प्रिंसपल के साथ मीटिंग नहीं होगी जिले मे कोई भी विद्यालय नहीं खुलेंगे अगर बिना आदेश कोई विद्यालय खोलता है तो उस पर कार्वाही होगी