दुनिया भर में नए वैरिएंट Omicron के जरिए Coronavirus फिर सर उठाने लगा है, वैक्सीन ही इससे बचने का तरीका है
टीचर दीदी की क्लास में एक्सपर्ट डॉ. अश्वनी सेत्या कोरोना वैक्सीन और इसके साइड इफेक्ट से जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब दे रहे हैं. फिर चाहे वो ये सवाल हो कि टीका लगाने के बाद आने वाले साइड इफेक्ट्स को कैसे रोका जाए? या फिर ये कि क्या कम इम्युनिटी वालों को कोविड वैक्सीन लेना चाहिए? या फिर जब वैक्सीन कारगर नहीं है तो क्यों लगवाएं?
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले हर मैसेज को सच न मानें, टीचर दीदी की क्लास में वैक्सीन के साइड इफेक्ट से अपने सारी शंकाओं को दूर कीजिए.
ये भी देखें – कोरोना का प्रसार रोकने में कीटाणुनाशक का छिड़काव है कितना प्रभावी?
यह श्रृंखला क्विंट हिंदी और ख़बर लहरिया पार्टनरशिप का अंश है। लेख क्विंट द्वारा लिखा और रिसर्च किया गया है।
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)