खबर लहरिया ताजा खबरें TB के मरीजों को नहीं मिला निक्षय पोषण योजना का लाभ

TB के मरीजों को नहीं मिला निक्षय पोषण योजना का लाभ

महोबा जिले के कुलपहाड कोतवाली क्षेत्र के लोगन का कहना है कि टीवी वाले मरीजों को 500 का महीना सरकार ने लागू कर दिया है लेकिन दो-दो साल इलाज चलने के बावजूद भी उनको 500 का महीना नहीं मिल पा रहा है कहते हैं कि अगर हमें 500 का महीना मिलता तो हम अपना कुछ ठंडी ठंडी चीजें खा सकते थे और काम भी नहीं कर पाते हैं जो भी पैसा था वह भी हमारा लग चुका है अब हम कैसे अपना खान-पान का ध्यान रखें यह लोग उनका कहना है कि हम लोग कई बार बोला भी है कि जो पैसा लागू है वह क्यों नहीं मिल पा रहा है लेकिन क्या कारण है वह कहते हैं कि मिल जाएगा मिल जाएगा पर अभी नहीं मिल पा रहा है और कई बार जाने के बावजूद भी उन लोगों को पैसा नहीं आया है बस हां हां कह देते हैं कि मिलेगा मिलेगा यह नहीं पता है कि कब तक मिलेगा या नहीं मिलेगा जब अस्पताल के थ्रू बात की गई तो कहते हैं कि नहीं पैसा तो उन के लिए लागू ही है और पैसा आएगा पर कुछ देर में आएगा हमारे तरफ से शासन को सारे डाक्यूमेंट्स टीवी वाले मरीजों को भेजा दिया गया है