खबर लहरिया Blog Tamilnadu Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 41 लोगों की मौत 

Tamilnadu Stampede: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 41 लोगों की मौत 

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने थलपति विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है। इस भगदड़ में 50 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं।

Crowds of people gathered during Vijay's arrival

विजय के आने के दौरान जनता की भीड़ (फोटो साभार:दैनिक भास्कर)

तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से नेता बने थलपति विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है। इस भगदड़ में 50 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं। सीएम स्टालिन के मुताबिक हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई। इनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं और बाक़ियों की जांच चल रही है। 51 लोग ICU में भर्ती हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

10 हजार लोगों की थी परमिशन 

तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। लेकिन, 1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट एरिया में 50 हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए। इस दौरान एक्टर 6 घंटे की देरी से पहुंचे। विजय को बताया गया कि 9 साल की एक बच्ची गुम हो गई थी। उन्होंने मंच से उसे तलाशने की अपील की, जिसके बाद वहां भगदड़ के हालात बन गए।

समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि जब विजय सभा को संबोधित कर रहे थे तब भीड़ बढ़ती गई और बेकाबू हो गई। इस दौरान कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े जिसके बाद लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद विजय ने अपना भाषण रोककर ख़ास तौर पर बनाई गई प्रचार बस के ऊपर से लोगों के लिए पानी की बोतलें फेंकीं। एजेंसी के अनुसार भारी भीड़ के कारण एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक पहुंचने में परेशानी हुई।

शुरुआती जांच से पता चला है कि विजय ने रैली के आयोजन के लिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक का समय तय किया था। लेकिन एक्टर विजय खुद शाम 7 बजे के बाद रैली स्थल पर पहुंचे जिस वजह से वहां भीड़ लगातार बढ़ती चली गई। रैली में विजय ने अपना भाषण शुरू किया लेकिन सात घंटे से इंतजार  कर रहे लोग भूख-प्यास से बेहाल हो चुके थे। रैली के दौरान लोगों ने पानी मांगा तो विजय को अपना भाषण बीच-बीच में रोकना पड़ा। इसके बाद कुछ लोग बेहोश होने लगे और विजय ने लोगों को गिरते हुए भी देखा साथ ही मंच से एम्बुलेंस को रास्ता देने की अपील की।  

दम घुटने से बच्चे की मौत 

आज तक के रिपोर्टिंग अनुसार हादसे के एक पीड़ित के रिश्तेदार विनोद कुमार के मुताबिक विजय का इंतज़ार काफी लंबा हो गया था। इस बीच शाम 7 से 7:30 बजे तक बिजली गुल रही और उनके आने से ठीक पहले भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने बताया कि मेरी भाभी और उनके 11 और 7 साल के दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बड़े और छोटे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और वे अपनी मां से अलग हो गए। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने की पुष्टि हुई है।

Picture after the stampede

भगदड़ के बाद की तस्वीर (फोटो साभार: बीबीसी)                    

विजय: ‘मेरा दिल टूट गया है। मैं असहनीय दर्द और दुख में हूं’ 

विजय थलपति ने भगदड़ के घटना के बाद एक्स में पोस्ट कर दुःख जताया है और लिखा है कि मेरा दिल टूट गया है। मैं असहनीय दर्द और दुख में हूं जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। करूर में जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं”

Vijay Thalapathi

विजय थलपति (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)

तमिलनाडु सरकार ने बनाया जांच कमीशन 

– मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस हादसे की जांच के लिए जस्टिस अरुणा जगदीसन की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया।

– स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10‑10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं घायलों को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।

– मुख्यमंत्री स्टालिन देर रात को ही करूर पहुचें और हालात का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं जिन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है उन्हें 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

सेलिब्रिटी के कारण भगदड़ की पिछली घटनाएं 

– नानकरामगुडा, तेलंगाना (17 मार्च 2013) के नानकरामगुडा में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एक फिल्म का म्यूजिक रिलीज प्रोग्राम में भगदड़ मच गई। इसमें एक व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई।

– कोट्टाराकारा, केरल (4 अगस्त 2018) के कोट्टाराकारा में एक्टर दुलकर सलमान के मॉल इनॉगरेशन पर भारी भीड़ उमड़ी। भगदड़ मचने से एक व्यक्ति की मौत हुई।

– हैदराबाद (4 दिसंबर 2024): अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए थिएटर के बाहर भीड़ उमड़ी और भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ।

– बेंगलुरु (4 जुलाई 2025): IPL 2025 में RCB की पहली जीत का जश्न मनाने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बड़ी भीड़ इकट्ठी हो गई। विराट कोहली और टीम के खिलाड़ियों को देखने की होड़ में भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत और 50 से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

– अब 27 सितंबर 2025 की विजय के रैली के दौरान भगदड़ की घटना। 

देश के मंत्री नेताओं ने इस घटना पर क्या कहा – 

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि “मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने एक्स पर इस घटना के बारे में लिखा “मैंने पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी, माननीय स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम और ज़िलाधिकारी से संपर्क किया है ताकि भीड़ की वजह से बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती हुए लोगों को तुरंत इलाज मिल सके।”

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि “वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव मदद करें और पीड़ितों के जल्द इलाज के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें।”

हादसे के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ज़िले में इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करने के लिए कहा है।

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *