तंजानिया के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मारबर्ग वायरस (Marburg virus) फैलने की आशंका जताई है। इस वायरस के संपर्क में आने से अभी तक आठ लोगों के मरने की ख़बर है।
डब्ल्यूएचओ की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, मारबर्ग वायरस से संक्रमण होने पर इसके लक्षण दिखाई देने में 2 से 21 दिनों तक का समय लगता है।
मारबर्ग वायरस, अचानक से शुरू होता है, जिसमें तेज बुखार, सिर में तेज दर्द और बेहद ज़्यादा थकाम महसूस करना शामिल होता है। मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन सामान्य लक्षण होते हैं। तीसरे दिन से गंभीर पानीदार दस्त, पेट में दर्द और ऐंठन, मितली और उल्टी हो सकती है। लक्षण शुरू होने के 2 से 7 दिन बाद, कुछ मरीजों में खुजली रहित दाने भी देखे गए हैं।
रोग के पांचवे दिन से, मरीजों में रक्तस्राव के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। जैसे उल्टी और मल में ताजा खून, और नाक, मसूड़ों और योनि से खून निकलना।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’