खबर लहरिया ताजा खबरें दिन- ब- दिन उलझती ही जा रही सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी

दिन- ब- दिन उलझती ही जा रही सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी

Sushant Singh Rajput's death knot is getting complicated day by day

सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुए डेढ़ महीने से ऊपर हो गए लेकिन ये केस जितने सवालों के साथ शुरू हुआ और उतना ही उलझता जा रहा है। बॉलीवुड के कई मशहूर हस्तियों के बयान पहले ही दर्ज हो चुके है और कुछ के साथ पूछ ताछ की जा रही है। लेकिन इसमें नया मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने 28 जुलाई को सुशांत की गर्लफ़्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया। रिया चक्रवर्ती के ऊपर सुशांत के पिता ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

क्या कहना है बिहार पुलिस का

आज तक की खबर के अनुसार  बिहार पुलिस के मुताबिक 6 लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें सुशांत के रसोइया, सुशांत की बहन, दोस्त मुकेश शामिल हैं, इनका बयान रिकार्ड हुआ है।  बिहार पुलिस ने बताया कि अंकिता अपना बयान दर्ज करवाना चाहेंगी तो हम बयान दर्ज करेंगे। रिया सुप्रीम कोर्ट गई हैं, अगर सुप्रीम कोर्ट बिहार पुलिस से जवाब मांगेगी तो हम जवाब फाइल करेंगे। आज हमने फ़ाइनेंशियल एंगल पर जांच की है। कोटक महेंद्रा बैंक के बैंक मैनेजर से अकाउंट की डिटेल मांगी गई। फिलहाल टीम सुशांत के घर जहां उसने सुसाइड किया वहां नही जाएगी, आगे की जांच जारी है।

रिया चक्रवर्ती पर आरोप

Sushant Singh Rajput's death knot is getting complicated day by day
सुशांत के पिता के अनुसार सुशांत को 2019 के पहले तक कोई भी दिमागी बीमारी नहीं थी। रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक डिप्रेशन का मरीज कैसे हो गया। सुशांत के एक बैंक खाते में साल भर में करीब 15 करोड़ निकाल लिए गए, ये पैसे किसके खातों में गए। सुशांत अपने दोस्त महेश के साथ ऑर्गेनिक खेती के लिए केरल में जमीन देख रहे थे, तब रिया ने उसे रोकने के लिए ब्लैकमेल किया। इतना ही नहीं सुषंट को किसी काम के लिए रिया से इजाज़त लेनी पड़ती थी. रिया ने पूरी तरह से सुशांत को कंट्रोल में रखा था. यहाँ तक की किससे बात करनी है ये भी रिया ही तय करती थी।
सुशांत के पिता के वकील ने रिया पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अभी तक तो रिया को मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं था। वो इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं। कहीं ना कहीं रिया को पता है कि मुंबई पुलिस के हाथों वो पकड़ी नहीं जाएंगी। सीबीआई जांच की मांग करना बस दिखावा है।

क्या है रिया का रिऐक्शन

rhea-image-620x400.jpg
वहीँ रिया का आरोप है कि पटना में एफ़आईआर दर्ज कराने में सुशांत के बहनोई एडीजी ओपी सिंह ने दबाव बनाया.इसके साथ ही रिया चक्रवर्ती का ये भी आरोप है कि सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को ओपी सिंह और मीतू( बहन और बहनोई )  ने रिया पर सवाल उठाने को कहा था। रिया ने ये भी कहा की इसकी जानकारी सिद्धार्थ ने मुंबई पुलिस को भी दी थी। रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी है। उस याचिका में रिया ने कहा है कि सुशांत के पिता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए गैर कानूनी ढंग से उन्हें केस में घसीटा है। इसके साथ ही रिया ने एफ़आईआर को पटना से मुंबई ट्रांसफर किए जाने की गुहार लगाई है। याचिका में कहा गया है, ‘याचिकाकर्ता एक ऐक्ट्रेस हैं जो साल 2012 से ऐक्टिंग कर रही हैं। इस केस में अजीब फैक्ट्स और परिस्थितियों के आधार पर मृतक के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने इस मामले में रिया को झूठा फँसाया है।’