बोलेंगे बुलवाएंगे हंस कर सब कह जाएंगे क्यों पिता की जगह मां का नाम क्यों नहीं हो सकता?
बोलेंगे बुलवाएंगे हंस कर सब कह जाएंगे के इस एपीसोड मे एक बार फिर से मै हाजिर हू कुछ अटपटी चटपटी बातों के साथ नारीवादी चश्मे के साथl दोस्तों जैसा की आप जानते ही हैं मै नारीवादी चश्मे के साथ इस शो मे आती हूl इस एपीसोड मे मै फिर से एक ऐसा मुद्दा लेकर आई हू l जो शायद आपलोगों को कुछ अजीब लगेl
दोस्तों जरा सोचो जब बच्चा पैदा होता है सबसे पहले वो किसे देखता हैl नौ महिने तक पेट मे रखने वाली मां हर तकलीफ को बर्दाश्त करती हैl ताकी दुनियां मे आने वाला बच्चा स्वास्थ्य रहे उसे कोई तकलीफ न होl कितने सपने सजोने लगती हैl
बच्चा पैदा होने के बाद सालो रात की नींद दिन का चैन सूकन त्याग देती है फिर भी उसकी ममता मे कोई फर्क नही पडताl
लेकिन जब बात आती है बच्चे के नाम की तो बच्चे के नाम के साथ पिता का नाम जुडता है फिर चाहे बाप दूनियां हो न हो वो अपनी जिम्मेदारी ठीक से निभा रहा हो या नहीं l
वो चाहे जिस तरह के चरित्र का होl
मां भीख माग कर मजदूरी करके जैसे भी चाहे परवरिश करे लेकिन नाम पिता का होता
कागजो मे समाज मे हर तरह सेl तो आज हम इसी पर कुछ लोगो से बा करते हैंl
महिलाओं से सवाल
बच्चे के साथ आपका नाम कहा लगता हैl क्या बच्चे को ननिहाल के अलावा आपके नाम से पुकारा जाता हैl स्कूल मे क्या पिता का नाम जरूरी हैl बच्चा पैदा होने से बडे होने तक किसकी मेहनत होती हैl क्या आपको लगा कभी की मां का नाम होना चाहिए बच्चों के दस्तावेज मे महिलाओं की राय उनका क्या कहना है ये तो आपने देखा चलिए कुछ पूरूषो से भी बात करते हैंl
पूरूष से सवाल
बच्चों के साथ जो नाम पिता का जुडता है क्यों जुडता हैl क्यों पिता का नाम ही जरूरी है मां का क्यों नहीं जुड सकताl देखा आपने पूरूषो ने क्या कहाl मां सब मानते हैं मां जैसा कोई नहीं लेकिन फिर भी सदियों से मां को नहीं पिता को ही बडा रूतबा दिया गया हैl
मुस्लिम समाज मे तो कहते हैं मां के पैरो के नीचे जैनत है बहुत उचा दर्जा दिया गया है मां कोl फिर भी मां का नाम उसके पच्चे की पहचान किसी धर्म मे नहीl
तो दोस्तों कैसा लगा आज का मेरा ये शो अगर आपको मेरा ये शो पसंद आया हो तो लाइक करे शेयर करे सब्सक्राइब करे और कमेंट्स बाक्स मे जाकर कमेंट जरूर करे पिछले एपीसोड मे आपलोगों ने कोई कमेंट नही क्यों भाई अछ्छा नहीं लगा तब भी कमेंट मे कहना चाहिएl
चलती हू फिर आऊंगी एक नये मुद्दे के साथ नारीवादी चश्मे के साथ
नमस्कार
इन्तजार करूंगी आपके कमेंट का जरूर करिएगा |