जिला बांदा में 16 अक्टूबर को बांदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन हुआ। इस दौरान सैंकड़ों लोग और बड़े शहरों के डॉक्टर वहां मौजूद रहे। डॉक्टरों का कहना था कि बांदा पहले सबसे पिछड़ा इलाका था, जहां इस प्रकार का हॉस्पिटल उपलब्ध नहीं था। लोगों को इलाज के लिए लखनऊ, दिल्ली, और मुंबई जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था। हालांकि, अब इस हॉस्पिटल का उद्घाटन हो चुका है और यहां दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, कानपुर, और अन्य बड़े शहरों के डॉक्टर इलाज के लिए उपलब्ध होंगे। इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उच्च गुणवत्ता वाला इलाज दिया जाएगा।
ये भी देखें – अस्पतालों में चीरा लगाकर की जा रही गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी
बता दें, हॉस्पिटल को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से भी जोड़ा गया है, जिसमें 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध होगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’