बुलंदशहर की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी जो की गौतमबुध नगर के दादरी की रहने वाली थी वो काल्र्शिप पर अमेरिका के बाब्सं में अपनी पढाई कर रही थी हाल ही में छुटियों पर अपने घर आई थी तभी इस छात्रा की सड़क हादसे में मौत होने का मामला सामने आया| ये छात्रा अपने भाई के साथ बाईक पर बैठ कर अपने मामा के घर ओरंगाबाद जा रही थी तभी स्कूटी रास्ते में बुलेट से टकरा गई और मौके पर ही छात्रा की मौत हो गई |
सुदीक्षा भाटी के परिजनों का आरोप है
कि जब लड़की अपने भाई के साथ बाईक से ओरंगाबाद जा रही थी तभी उनकी बाईक का बुलेट सवार दो युवको ने पूरा रास्ता पीछा किया था और वह युवक अपनी बुलेट उनके आगे पीछे करके कमेन्ट भी कर रहे थे,इसके बाद बुलेट सवार युवको ने अपने बाईक का ब्रेक लगा दिया और बुलेट की टक्कर दोनों बाईको से हो गई फिर अचानक से बाईक गिर गया और सुदीक्षा घायल हो गई और उसी समय सुदीक्षा की मौके पर ही मौत हो गई |
सुदीक्षा को 20 अगस्त को वापस अमेरिका लौटना था लेकिन इससे पहले होनहार सुदीक्षा की सड़क एक्सीडेंट में जान चली गई,जिससे पुरे घर में कोहराम मचा हुआ है परिवार वालों का कहना है कि ये एक ऐसी लड़की थी जो हर एक महिला के साथ हो रहे हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती थी सुदीक्षा से हमे आगे बहुत ही उम्मीद थी, लेकिन हमे नहीं पता था की ऐसी घटना हो जायेगी सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है बुलेट सवार युवको के खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए |
इस संबध में बुलंदशहर के पुलिस का कहना है
की इस घटना में मृतिका सुदीक्षा छात्रा के परिवार वालो ने हमे तत्काल जानकरी नहीं दिया है इस मामले में सुदीक्षा का चाचा ने ब्यान दर्ज कराया है बाईक सुदीक्षा का भाई नही चला रहा था जबकि ये बात चाचा ने खुद बयान में बताया है की बाईक खुद चला रहे थे हलाकि अब मुकदमा दर्ज हुआ है इस मामले में कार्यवाही कि जा रही है अभी वहां के सभी बुलेट की जांच जारी है और जल्दी ही रिजल्ट सामने आयगा |