खबर लहरिया Blog सुधीर चौधरी ने ‘आदिवासियों’ पर की अपमानजनक टिप्पणी, ट्राइबल आर्मी ने कहा- ‘पीएम मोदी भी नहीं बचा पाएंगे’

सुधीर चौधरी ने ‘आदिवासियों’ पर की अपमानजनक टिप्पणी, ट्राइबल आर्मी ने कहा- ‘पीएम मोदी भी नहीं बचा पाएंगे’

ट्राइबल आर्मी के नाम से एक पेज ने लिखा, “सुधीर चौधरी पर दर्ज एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमें में अविलंब कानून अपना काम करें नहीं तो समाज अपना काम करेगा। सुधीर चौधरी इस बार अपना भ्रम निकाल दें की प्रधानमंत्री मोदी उन्हें कार्यवाही होने से बचा लेंगे क्योंकि इस बार आपका पाला आदिवासी समुदाय से पड़ा है।”

Sudhir Chaudhary derogatory remarks on 'tribals' & CM hemant soren

SC/ST एट्रोसिटी प्रिवेंशन एक्ट (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 के तहत आदिवासी समुदाय द्वारा सुधीर चौधरी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है ( तस्वीर – सोशल मीडिया)

सुधीर चौधरी ने ‘आदिवासी’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए झारखण्ड के सीएम हेमंत सौरेन सहित देश के आदिवासियों पर अपमानजनक टिप्पणी की, जिसे लेकर उन पर अब एफआईआर दर्ज़ हो गई है। सोशल मीडिया X पर #ArrestSudhirChaudhary के साथ उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। बता दें, सुधीर चौधरी आज तक न्यूज़ चैनल के एंकर हैं।

यह एफआईआर रांची के SC/ST थाने में महानगर अध्यक्ष अजित लकड़ा द्वारा दर्ज़ कराई गई है। उन्होंने मांग कि है कि SC/ST एट्रोसिटी प्रिवेंशन एक्ट (एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम) 1989 के तहत जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।

सुधीर चौधरी ने टिप्पणी में यह कहा-

ईडी द्वारा 1 फरवरी को सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आज तक के एंकर सुधीर चौधरी ने अपने न्यूज़ चैनल पर ‘आदिवासी’ शब्द को अपमानता से जोड़ते हुए बातें कही थीं।

सुधीर चौधरी ने कहा, सीएम हेमंत सौरेन को अब जेल में रहना पड़ेगा जैसे आदिवासी जंगल में रहते हैं। उन्हें अब आदत हो चुकी है सुविधाजनक जीवन जीने की तो उनके लिए मुश्किल होगा जेल में जीवन बिताना। इसकी जानकारी हंसराज मीणा जो की एक सामाजिक कार्यकर्ता है। उन्होंने X पर दी। उन्होंने कुछ सवाल भी सुधीर चौधरी के सामने रखें।

‘पीएम मोदी भी कार्यवाही से नहीं बचा पाएंगे’

सुधीर चौधरी द्वारा की गई इस टिप्पणी के बाद आदिवासियों के हक व अधिकार के लिए काम करने वाले समूह आगे आकर अपना आक्रोश जता रहे हैं।

X पर ट्राइबल आर्मी के नाम से एक पेज ने लिखा, “सुधीर चौधरी पर दर्ज एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमें में अविलंब कानून अपना काम करें नहीं तो समाज अपना काम करेगा। सुधीर चौधरी इस बार अपना भ्रम निकाल दें की प्रधानमंत्री मोदी उन्हें कार्यवाही होने से बचा लेंगे क्योंकि इस बार आपका पाला आदिवासी समुदाय से पड़ा है।”

वहीं आदिवासी लाइवज़ मैटर ने सुधीर चौधरी की पत्रकारिता पर सवाल उठाते हुए लिखा, “@sudhirchaudhary के द्वारा प्रयोग शब्द इनकी सोच और ज्ञान को दर्शाती है। यह तथाकथित पत्रकार, न तो आदिवासियों के अस्तित्व से रूबरू है, न ही आदिवासियों के उलगुलान से। यह पत्रकारिता के नाम पर केवल चाटुकारिता और दलाली का काम करते आए हैं।”

लेखक व सामजिक कार्यकर्ता हंसराज मीणा ने सुधीर चौधरी से पूछा –

-आदिवासी अच्छी गाड़ी में नहीं बैठ सकता?
-आदिवासी प्लेन में नहीं बैठ सकता?
-आदिवासी अपने पास कैश रु नहीं रख सकता?
-आदिवासी अच्छी लाइफ स्टाइल से नहीं रह सकता?

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा X अकाउंट द्वारा भी लिखा गया। कहा, “सुधीर चौधरी के विरूद्ध एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। झारखंड पुलिस, मैं इसकी शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करता हूं।”

सभी आदिवासी समूह सुधीर चौधरी द्वारा दी गई टिप्पणी के बाद उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं और कहा जा रहा है कि अगर कानून अपना काम नहीं करेगा और तो यह काम समाज करेगा।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke