ललितपुर जिले के जनपद में एक छात्र शासकीय महाविद्यालय है जिसमें b.a. पाठ्यक्रम संचालित है जिसका नाम नेहरू महाविद्यालय है महोदय ठीक इसी प्रकार पूरे जनपद में एक मात्र शासकीय विद्यालय है जिसमें बीकॉम संचालित है जिसका नाम राजकीय महाविद्यालय इन महाविद्यालयों के पिछले शास्त्र में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 973 बा बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु 80 सीटें थी |
वर्तमान शास्त्र 2020 में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एक तू गूगल की फरमान जारी किया गया जिसमें नेहरू महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की 973 सीटों को घटाकर लगभग 550 और राजकीय महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष की 80 सीटों को घटाकर लगभग घटाकर 60 कर दिया गया महोदय जनपद ललितपुर की आसपास जनपद की आर्थिक स्थिति प्रदेश पिछड़ा जिला होने के नाते सही नहीं है |
जिस कारण से पिछले शास्त्र में कई संगठनों व छात्र-छात्राओं ने श्रीमान कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को सीटें बढ़ाए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिए थे जिस कारण सीटें बढ़ाई गई थी महोदय जनपद के एकमात्र शासकीय महाविद्यालय है जिसमें बीए संचालित है और एक ही चार मात्र ऐसा शासकीय महाविद्यालय है जहां बीकॉम संचालित है एन महाविद्यालय में यदि सीटें अचानक से कम कर दी जाएंगी तो जनपद में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जाएंगे क्योंकि जनपद में अन्य निजी महाविद्यालयों की अपेक्षा नेहरू महाविद्यालय ललितपुर का शिक्षण शुरू काफी कम है जिससे गरीब छात्र छात्राएं आसानी से प्रवेश लेते हैं |