खबर लहरिया Blog CBSE Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सख्त निर्देश, नियम तोड़ने पर अगली परीक्षा में बैठने पर रोक

CBSE Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सख्त निर्देश, नियम तोड़ने पर अगली परीक्षा में बैठने पर रोक

10वीं और 12वीं परीक्षाओं को लेकर CBSE सीबीएसई बोर्ड ने नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। परीक्षा के समय किन बातों का ध्यान रखना है, क्या लेकर जाना है और क्या नहीं? इन सभी चीजों का ध्यान छात्रों को रखना होगा। यदि छात्र नियमों को तोड़ते हैं, तो उनके वर्तमान में दिए गए सभी विषयों के पेपर रद्द कर दिए जायेंगे। इसके साथ ही अगले साल परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा।

परीक्षा केंद्र के बाहर छात्रों की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

10वीं और 12वीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होने जा रही हैं। इस साल 2025 में लगभग 44 लाख छात्र परीक्षा देंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई ने जारी निर्देश के साथ दी। यह सूचना सीबीएसई ने 20 जनवरी 2025 को नोटिस के माध्यम से दी। जारी किए गए आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “आप इस बात से सहमत होंगे कि छात्रों के शैक्षणिक हित में निष्पक्ष परीक्षा आयोजित करना आवश्यक है। इसके अनुसार सीबीएसई द्वारा विस्तृत “अनुचित साधन नियम” तैयार किए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले, बोर्ड परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले सभी छात्रों को परीक्षाओं की नैतिकता, उनके नियमों और सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के बारे में सूचित किया जाए। हालांकि छात्र के एडमिट कार्ड पर निर्देश दिए गए हैं, फिर भी, यह संचार सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के सभी प्रिंसिपलों से अनुरोध करता है कि वे अपने छात्रों को संवेदनशील बनाएं और परीक्षा हॉल/केंद्र में अनुचित प्रथाओं के उपयोग पर रोक लगाने के प्रति सामान्य जागरूकता पैदा करें।”

छात्रों को इस जानकरी के बारे में जागरूक करना भी शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी। नोटिस में कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा के नियमों और परीक्षा शुरू होने से विनियमों की जानकारी छात्रों को दें।

आप इस लिंक पर भी जाकर पढ़ सकते हैं। https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents/Making_Examination_Class_X%20_XII_23012025.pdf

ये भी पढ़ें – सीबीएसई ने की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी, जानें टाइमटेबल

10वीं और 12वीं परीक्षा में ले जाने वाली वस्तु

परीक्षा से पहले छात्रों को परीक्षा हॉल में क्या लेकर जाना है इसकी जानकारी भी नोटिस में दी गई। जो इस प्रकार हैं।

प्रवेश पत्र एवं स्कूल पहचान पत्र
प्रवेश पत्र और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान प्रमाण
स्टेशनरी का सामान जिसमें पारदर्शी बैग (जिसमें से आर- पार दिखाई दे), ज्यामिति/पेंसिल बॉक्स, नीला/रॉयल ब्लू इंक/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, लिखने वाला पैड, इरेज़र (रबड़)
एनालॉग घड़ी
पारदर्शी (जिसमें से आर- पार दिखाई दे) पानी की बोतल
मेट्रो कार्ड
बस पास
रुपए

10वीं और 12वीं परीक्षा में न ले जाने वाली वस्तु

पाठ्य सामग्री (मुद्रित या लिखित)
कागज के टुकड़े
कैलकुलेटर
पेन ड्राइव
इलेक्ट्रॉनिक पेन / स्कैनर
मोबाइल फोन
ब्लूटूथ
इयरफ़ोन
माइक्रोफोन
पेजर
स्मार्ट वॉच
कैमरा
वॉलेट (पर्स)
फैंसी चश्मा यानी गॉगल्स
हैंडबैग

10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए ड्रेस कोड

परीक्षा में बैठने के लिए नियमित छात्रों के लिए स्कूल यूनिफॉर्म में ही परीक्षा केंद्र पर आना होगा।
जो छात्र रोजाना स्कूल नहीं जाते हैं उन्हें हल्के कपड़े पहन कर आने को कहा है।

परीक्षा हॉल में ये न करें

पिछले साल के प्रश्न पत्र अपने पास रखना।
उत्तर पुस्तिका के अलावा किसी और सामान या सामग्री पर प्रश्न और उत्तर लिखना।
उत्तर पुस्तिका या पूरक उत्तर पुस्तिका के पृष्ठों को फाड़ना
परीक्षा के समय स्टाफ को छोड़कर किसी अन्य व्यक्ति छात्र से बात करना या सम्पर्क करना।
नकल करने से जुड़ी कोई सामग्री का इस्तेमाल नहीं करना।

इन सभी नियमों का पालन न करने पर छात्रों को अपने भविष्य में आगे बढ़ने में बाधा आ सकती है और उनका एक साल बर्बाद हो सकता है।

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *