द कविता शो :एपिशोड 70
बुन्देलखण्ड अन्ना जानवरों से त्रस्त हो गया है। अन्ना जानवर बीच सड़कों बाजार में और खेतों में अपना आतंक मचा रखा है।
सबसे बड़ी समस्या तो किसानों की है सारी कि सारी फसलें अन्ना जानवर चर डाल रहे हैं। इतनी कड़ाके की ठंड में किसान खूले आसमान के तले खेतों में रात गुजारते हैं और जब पूरी दुनिया सुख की नींद में सो रही होती है तब किसान रात भर जग कर फसल बचाने के लिए रात भर जग कर अन्नाजानवर हांकते हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 10 जनवरी तक सारे अन्ना जानवरों को गौशाला के अन्दर डालने कि बात कही है। लेकिन ये बात भी हवा हवाई साबित हो रही है।
अभी तक जानवर गौशाला के अन्दर नहीं है सब अन्ना ही घूम रहे हैं रहें हैं।
वैसे अगर सच कहा जाए तो जब से बुचड खाने बंद का आदेश आया और गौ तस्करी के नाम से लोगों की हत्या की गई तबसे ये अन्ना जानवरों की संख्या और ज्यादा बढ़ गई है अब ये समस्या कब खत्म होगी इसका कोई अता-पता नहीं है।