जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी, गाँव खिरिया लटकन्जू, यहाँ बने सचिवालय की एक माह पहले खबर निकाली थीl समस्या यह थी कीशौचालय में कई महीनों से भूषा भरा थाl जल्दी सफाई नहीं होती थीl ग्रामीण परेशान थे की कभी यहां मीटिंग नहीं होती थीl ग्रामीणों ने हमें बाताया कि कई बार इसके बारे में हम लोगों ने बात भी की थी कि इसकी सफाई करवाई जाए लेकिन सुनवाई नहीं हुई थी जबसे आपने खबर निकाला है सफाई हो गई हैl
अब हम लोग बहुत खुश हैंl कुछ लोग यहाँ रहते भी हैं जो देखभाल करते हैंl गर्मी का मौषम है लोग छाँव ढूढ़ते हैं तो यहाँ आकर सुस्ता लेते हैंl सबके लिए अच्छा हो गया हैl इस वीडियो की पहली स्टोरी देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें |