बिहार के दरभंगा में एक नबालिक लड़की ने कथावाचक श्रवण दास महाराज के ऊपर यौन सोशन का आरोप लगाया है। लड़की का कहना है कि कथावाचक श्रवण दास ने शादी का झांसा देकर उनके साथ यौन सोशन किया और गर्भवती हो जाने पर गर्भपात करवा दिया गया।
लड़की द्वारा सबूत के तौर पर एक वीडियो अपलोड किया गया जिसमें कथावाचक लड़की के साथ शादी करते (मांग में सिंदूर भरते) नजर आ रहे हैं। वीडियो में लड़की और कथावाचक दोनों फूल का माला पहने दिख रहे हैं।
शादी के लिए पूछने पर कहते ‘मेरी सेवा करती रहो सब होगा,
सोशल मीडिया में चल रहे वीडियो में लड़की के बयान के मुताबिक श्रवण दास, जो पचाढ़ी स्थान के महंत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा के शिष्य हैं वीआईपी रोड स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पचाढ़ी छावनी वार्ड-42 में रहते हैं। लड़की ने बताया कि 3 जून 2023 को एक कार्यक्रम के दौरान श्रवण दास ने उसकी मां से उनका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद वे लगातार उससे फोन पर बात करने लगे। लड़की ने कहा कि 24 फरवरी 2024 को श्रवण दास अचानक उसके घर पहुंचे और उसकी मां से एक कमरा किराए पर लेने की इच्छा जताई। बात मान ली गई और वे उसी घर में किराया देकर रहने लगे। इसके बाद शादी का झांसा देकर अक्सर लड़की को बुलाते और लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाते। 29 नवंबर 2024 को एक कमरे में शादी किया गया और कहा गया कि सामाजिक विवाह बाद में करेंगे क्योंकि तुम अभी नाबालिग हो।
दैनिक भास्कर की खबर अनुसार लड़की का कहना है कि उन्होंने कहा कि तुम 17 साल की हो। अभी नाबालिग हो। बालिग हो जाओ फिर शादी का सोचेंगे। अभी तो तुम बस मेरी आज्ञा मानो। मेरी सेवा करो। जितनी सेवा करोगी उतना फल मिलेगा। वो मुझसे कहते थे कि तुम मुझे बिना कपड़ों के ज्यादा अच्छी लगती हो इसलिए मेरे पास आओ तो कपड़े उतार ही दिया करो। मैं कथावाचक समझकर उनकी सेवा कर रही थी। मुझे भरोसा था कि समय आने पर वो मुझसे शादी कर लेंगे लेकिन उन्होंने शादी से इनकार कर दिया।
कथावाचक ने कहा सबूत मिलने पर गलती स्वीकार लेंगे
विवाद बढ़ने के बाद बीते आठ दिसंबर को कथावाचक द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी किया गया जिसमें वीडियो में अपनी सफाई में कहते हैं कि ये गलत उन्हें फ़साया जा रहा है।
श्रवण दास ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अगर आगे चलकर उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो इसके लिए किसी और व्यक्ति को जिम्मेदार न ठहराया जाए। उन्होंने यह भी अपील की कि उनकी वजह से मौनी बाबा या आश्रम के किसी व्यक्ति को परेशानी न दी जाए। उनका कहना है कि वे अपने जीवन को एक नए तरीके से संभालने की कोशिश कर रहे हैं। कथावाचक ने साफ-साफ कहा कि वे आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठाएँगे क्योंकि यह पाप माना जाता है। हालांकि मानसिक रूप से वह काफी दबाव और तनाव झेल रहे हैं। उनका कहना है कि पिछले दो साल से लगातार मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं और अब उन्हें महसूस हो रहा है कि हर दिशा से रास्ते बंद हो रहे हैं।
श्रवण दास का कहना है कि अगर समाज के सामने उनकी किसी गलती के सबूत मिलते हैं तो वह उसे स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।
25 लाख रुपए देकर मामला दबाने की कोशिश, आरोप
लड़की का कहना है कि अब आरोपी पक्ष मामले को शांत कराने के लिए दबाव बना रहा है। उसके मुताबिक समझौते के नाम पर उन्हें 25 लाख रुपए देने की पेशकश की जा रही है और कहा जा रहा है कि पैसे लेकर मामला खत्म कर दो। लड़की का आरोप है कि सामने वाले लोग असरदार हैं और उसे डर है कि वे प्रशासन को भी अपने हिसाब से प्रभावित कर सकते हैं। उसने यह भी कहा कि उसकी शादी हो चुकी है और हिंदू धर्म में विवाह एक बार ही होता है। किसी भी हाल में वह श्रवण दास जी महाराज के साथ ही रहना चाहती है।
श्रवण दास के गुरु पचाढ़ी मठ के महामंडलेश्वर राम उदित उर्फ मौनी बाबा के बयान
कथावाचक श्रवण दास पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद उनके गुरु, पचाढ़ी मठ के महामंडलेश्वर राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा खुलकर अपने शिष्य के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने बिना किसी पुलिस जांच या सत्यापन के ही 17 वर्षीय लड़की के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए श्रवण दास को निर्दोष बताया।
मौनी बाबा ने कहा कि श्रवण दास बचपन से उनके साथ हैं करीब आठ साल की उम्र से उनके पास रहकर उन्होंने सीखना शुरू किया था और अब वे 31 साल के हो चुके हैं। बाबा का दावा है कि उन्होंने कई शिष्यों को तैयार किया है लेकिन श्रवण जैसी लगन और अनुशासन कम लोगों में दिखता है। उनके अनुसार श्रवण दास ने मिथिलांचल के लगभग 200 गांवों में कथा कही है और अब तक किसी भी जगह से उनके आचरण पर कोई शिकायत सामने नहीं आई।
मौनी बाबा ने लड़की को सलाह दी कि वह सीता के आदर्शों का पालन करे क्योंकि किसी को बदनाम करने से समाज और सनातन दोनों ही कमजोर होते हैं। दैनिक भास्कर की खबर अनुसार महिला थाना प्रभारी मधुबाला ने बताया है कि फिलहाल उन्हें इस मामले में कोई औपचारिक लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जैसे ही लिखित आवेदन मिलेगा पुलिस जांच शुरू कर देगी और आगे की कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’
