खबर लहरिया जवानी दीवानी गांव के लोकप्रिय गायक: ‘गया प्रसाद यादव’ की कहानी | Mahoba News

गांव के लोकप्रिय गायक: ‘गया प्रसाद यादव’ की कहानी | Mahoba News

जिला महोबा के कुलपहाड़ तहसील अंतर्गत थाना कोतवाली कुलपहाड़ के गांव सिरमोर में रहने वाले गया प्रसाद यादव (उम्र लगभग 65 वर्ष), जो पढ़ाई-लिखाई नहीं कर पाए, उनका कहना है कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। पहले वह खेतों में हल चलाते थे और किसानी करते थे। लोग उनसे मनोरंजन के लिए गाने की फरमाइश करते थे। इसी तरह से, गाना उनकी आदत बन गई और अब चाहे कोई हो या न हो, वे अकेले में भी गाते हैं।

गांव में जब भी कोई कार्यक्रम होता है, सबसे पहले उन्हें बुलाया जाता है। चाहे वह जान-पहचान वाले हों या बिरादरी के लोग, सभी उन्हें “गया प्रसाद पंडित जी” के नाम से जानते हैं, हालांकि वे खुद को गया प्रसाद यादव कहते हैं।

ये भी देखें – 

महोबा के लोकगीत गायक शिवचरण

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke