खबर लहरिया Blog कोरोना वायरस को बोलो छूमंतर :)

कोरोना वायरस को बोलो छूमंतर :)

खबर लहरिया टीम के लिए  कुछ लाइन्स है.. मज़े से पढ़े, मज़े में रहे!

सुबह उठने का टाइम अब 9:30 से 10 हो गया है, घर पर रहकर ही कोरोना भगाने का फैसला जो हो गया है!
मॉर्निंग मीटिंग में कांफ्रेंस का सिलसिला हो गया है, 10 बार सिर्फ हेल्लो सुनने का आदत हो रहा है ????
रजनी का सिस्टम कोरोना से भी खतरनाक हो रहा है हर 10 मिनट में नई बिमारी का इजात हो रहा है.. (रजनी के लैपटॉप में) ????
ललिता की कशमकश बरकरार है, हॉस्टल में ताला और गेस्ट हाउस में अकेले रहने जैसे हालात है ????
लक्ष्मी दी की रफ़्तार अभी भी फ़ास्ट है, ऑफिस के चक्कर लगाने का सिलसिला भी आम है… ????‍♀
स्कूटी से फरार होकर कविता जी का कटाई की रिपोर्टिंग करने का प्लान है.. ????
उम्रा से नहीं कोई कॉल है, सारे इंतज़ाम पहले से ही तैयार है. ????
रौशनी ज़ूम कॉल में परेशान हैं, रिपोर्टर्स विडियो कॉल में कैसे जुड़े ये उनका प्लान है ????????
पूजा के साथ हैंगआउट कॉल पर बात है, सप्लाईस बेटा ऑन है ????
मीरा जी का यूट्यूब लाइव में डाउट है, स्क्रीनशॉट में यूट्यूब लाइव की क्लास है
सुशीला साधन के लिए परेशान है, 3 किलोमीटर पैदल चल उसकी भी कसरत ऑन है ????
अनामिका के बहुत सारे इनकमिंग कॉल्स है अब तो मेरी मम्मी भी परेशान है ????
नाज़नी के पड़ोसी जिलों के दौरे रद्द है ????
सुनीता ईद का चाँद है लेकिन ईद के दिन रिपोर्टिंग दमदार है ????
दिशा सबके लिए परेशान है, रिपोर्टर्स मास्क पहने, स्वस्थ रहें ये अभी सबसे बड़ा कंसर्न है ????

बाकी रिपोर्टर्स भी अपना ध्यान रखें, अपनी अपडेट मजेदार तरीके से देते रहे 🙂

 

-हर्षिता, आपकी सोशल मीडिया मेनेजर 🙂