कॉमेडियन मार्जन सेरेक जो कभी स्टैण्डअप कॉमेडी करते थे, आज स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री बन गए हैं। मार्जन सेरेक इस महीने की 14 तारीख को संसदीय मतदान के द्वारा प्रधानमंत्री बने। उन्हें एक महीने की गतिरोध के बाद अल्पसंख्यक सरकार बनाने का मौका मिला है। मार्जन सेरेक केन्द्रीय वाम एलएमएस पार्टी से हैं, साथ ही मार्जन सेरेक अपरंपरागत मार्ग में बढ़ते हुए अभी तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री हैं। वह 41 साल के हैं, उन्होंने अपने काम की शुरुआत एक अभिनेता के तौर से की थी। इसके बाद उन्होंने स्टैण्डअप कॉमेडी करते हुए कई स्लोवेनियाई नेताओं और अन्य विदेशी राजनेता पर व्यंग्य किया।
2010 में कॉमेडी को छोड़ते हुए सेरेक ने खुद को दोबार से अस्थापित राजनेता के तौर में पहचान दिलाई। इस ही दौरान उन्होनें उम्मीदों से विपरीत उत्तरी शहर कामनिक से मेयर बने। 2017 में वह राष्ट्रपति चुनाव में उतरे। इस चुनाव में एलएमएस पार्टी दूसरे नम्बर में रही। आज वह चार अन्य केन्द्रीय वाम पाटियों के सहयोग से प्रधानमंत्री बन गए हैं।