28 अगस्त को ब्लॉक अजय गढ़ में विद्या भारती अखिल भारतीय का 37 वां राष्ट्रीय खेल आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 5 से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने क्रीना प्रदर्शन में भाग लिया एवं कई अन्य जिलों से खेलने के लिए बच्चे आए हुए थे उनकी टीम आई हुई थी जैसे पन्ना गुनौर अमानगंज शिंवान देवेंद्र नगर अजय गढ़ अलग अलग जगह से टीमें आई हुई थी बच्चों ने बहुत ही अच्छा खेल प्रदर्शन किया जिसमें दो प्रकार के गेम्स थे कबड्डी एवं खो-खो के मैच हो रहे थे बहुत ही होनहार बच्चे थे यह बच्चे बाहर से भी खेल कर आए हुए थे और जीत भी हासिल की जैसे अमानगंज की टीम आई हुई थी जिसने टीम की प्लेयर साक्षी तिवारी मीनाक्षी एवं इनके अन्य सहपाठी भी थे लड़कियों की टीम थी खो खो के लिए गुनौर से आई हुई टीम राजवीर सिंह यादव राज शर्मा रामनारायण देवेंद्र यादव कबड्डी की टीम से बच्चों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा बच्चों को बहुत अच्छा लगा खेल को बढ़ावा देने के लिए खेल को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया और प्रतिभा गीता निभाई क्रीड़ा प्रभारी माननीय दिवाकर खरे और सभी टीमों के सर भी आए हुए थे