जिला महोबा ब्लॉक पनवाड़ी गांव अंण्डवारा की रहने वाली सुनीता ने लगभग 23 साल से कार्तिक के गाने अलग-अलग तरह के गाती है l इतना ही नहीं सुनीता को कार्तिक के महीने में अन्य गांव के भी महिलाएं बुलाती हैं गाना गाने के लिए, सुनीता का कहना है कि, मैं एक ग्रहणी महिला हूं जो घर का काम करके महिलाओं के साथ में गाती हु |
इसे भी पढ़े : महोबा: आकशवाणी एवं दूरदर्शन के कलाकार से सुनिए कोरोना पर बनाये गए गाने
मुझे कार्तिक के गाने बहुत शौक है, क्योंकि हर गाने तो 12 महीना गा सकते हैं, लेकिन कार्तिक का महीना ऐसा सुनहरा होता है, जिससे कुछ अलग ही गाने होते हैं और उनकी आवाज भी अच्छी होती हैl 20 साल पहले जब महिलाएं गाते हुए निकल कर जाती थी, मैं अपने दरवाजे में खड़ी हो सोचती थी कि मुझे भी कभी इन महिलाओं के साथ में गाना गाने को मिलेगा या नहीं, लेकिन हम एक साथ हो कर हर साल कार्तिक महीने के गाना को गाते है,और स्नान करने के लिए जाते है |
जब कार्तिक का महीना के 2 महीने पहले से इंतजार करती रहती हूं कि कार्तिक का महीना आने वाला हैl मैं ऐसा अपने घर मैं ही मन में सोचती रहती हूं, जब कार्तिक का महीना आता है तो मुझे बहुत अच्छा लगता हैl मैं कमाई के लिए नहीं गाती हूं ना किसी चीज की मुझे जरूरत है, मैं अपने मन की शांति और खुशियों के लिए ही गाने गाती हूं, हम महिलाएं सभी मिलकर 4:00 बजे सुबह ही कार्तिक के गाने गाते हैं, गाना गाने से हमे ख़ुशी और आनन्द मिलता है |
इसे भी पढ़े :Local Hero: गिटार और गाने की दुनिया के साथ हेमंत का प्यार