लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण का मतदान 18 अप्रैल को हो चुके हैं, पर इस चरण के चुनाव में बड़े -बडे़ दिग्गज नेता चुनाव की दौड़ में थे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा से भाजपा की नेता हेमा मालिनी, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की किस्मत का फैसला ये चुनाव करेंगा। इस चरण में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों पर मतदान हुआ। तो सबसे पहले बात उत्तर प्रदेश की जिसकी 8 सीटों पर मतदान हुए उसमें आगरा, मथुरा, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस और फतेहपुर सीकरी थी। इन 8 सीटों पर 62,3 प्रतिशत तक मतदान हुआ। साथ ही आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर फतेहपुर सीकरी और भाजपा की हेमा मालिनी मथुरा संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगी।
वहीं बिहार के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में इस चरण में मतदान हुए, जिसमें मतदान का प्रतिशत 62.53 हुआ। जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर और उधमपुर सीट में मतदान हुआ जिसमें श्रीनगर सीट से अब्दुला प्रत्याशी थे, जबकि जम्मू कश्मीर की दो सीटों पर सबसे कम 43.4 प्रतिशत मतदान हुआ।इस चरण में कर्नाटक की 28 सीटों में से 14, महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 10 और पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 3 सीटों पर मतदान हुए। वहीं असम और ओडिशा की 5-5 सीटों पर भी मतदान हुए।
पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज सीट में चुनाव हुए। वहीं छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान हुआ, वहीं ओडिशा में मतदान हुआ। आपको बता दें कि इस चरण में कुल 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 प्रत्याशियों की राजनीति भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में द्रमुक नेता दयानिधि, ए राजा, कनिमोई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चब्हाण और बसपा के दानिश अली चुनाव मैदान में हैं। पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के कुछ इलाकों से चुनाव के दौरान हिंसा की भी खबरें हैं। उड़ीसा में 64 प्रतिशत मतदन हुआ। मतदान का सर्वाधिक प्रतिशत पश्चिम बंगाल की तीन सीटों पर 76 प्रतिशत दर्ज किया गया।
दूसरे चरण के चुनाव होने के बाद अभी छह चरणों में चुनाव होने हैं, जिसमें से तीसरा चरण के चुनाव 23 अप्रैल को हो चुके हैं और चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल में होने हैं। तो देखते हैं कि सात चरण होने के बाद 23 मई को किसकी सरकार बनती है और कौन से नेता सांसद बनकर संसद के अन्दर जाते हैं।