खबर लहरिया छतरपुर छतरपुर के मेघा मेले की कुछ झलकियां

छतरपुर के मेघा मेले की कुछ झलकियां

छतरपुर जिले के बस स्टैंड के पास सर्दी के मौसम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 नवंबर 2019 से मेघा मेले का आयोजन किया गया है जो 1 जनवरी 2020 तक चला है| जिसमें बहुत दूर-दूर से अलग अलग तरह की एक से बढकर एक दुकानें भी आई हैं| जैसे सर्दियों के मौसम के गर्म कम्बल की फेमस दुकान कालपी से, फर्नीचर छतरपुर से और सर्दियों के लिए स्वेटर जरकिन की दुकानें नेपाल से आई हैं|

जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक के गर्म कपड़े और मनोरंजन का सामान झूले वगैरा हैं| जिससे मेघा मेले को खने के लिए जिले के आस -पास के लोग कि भीड उमड जाती है| लोग अपना कीमती समय निकालकर बच्चों के माघ मेला घुमने आते है और मनोरंजन का मंजा लेते है|

जिले के आसपास के ग्रामीणों से माघ मेला घुमने आई महिलाए और बच्चों का कहना है कि ये उनके जिले कि सबसे खास और महशूर मेला है| जो पीढियो से चला आ रहा है और मेला घुमने के बहाने उन महिलाओ को भी घर के काम काज से बाहर निकल कर घुमने और एक दुसरे के साथ बात चीत करने का मौका मिल जाता है| साथ ही अपने मन पसंद की कुछ खरीदारी करने का मौका भी मिल जाता है क्योंकि वाइसे तो ग्रामीण में महिलाओ को बाहर निकलने और घुमने का मौका बहुत ही कम मिलता है| इस लिए वह हर साल इस माघ मेला के आने का बेसबरी से इतेजार करती है|
बहुत से लोगो का ये भी कहना है कि मेले तो बहुत देखे है और हर जगह होते हैं| पर इस माघ मेले में जो प्रदर्शनी लगी हुई है| ऐसी प्रदर्शनी पूरे जिले में कहीं पर नहीं लगती और न ही इतना सस्ता सामान कहीं पर मिलता| इस लिए लोग इस मेले को देखने और खरीददारी के लिए बच्चों को लेकर जाते हैं| क्योंकि वहां खेल कूद के लिए मनोरंजन और खाने पीने की वहां पर बहुत सी नई नई दुकानें लगी है| जिसमें लड़कियों के लिए चाट टिक्की समोसा और
राजस्थानी अचार पापड़ बिस्किट इमली वगैरह का सारा सामान इस मेले में मिल रहा है| साथ ही इलेक्ट्रॉनिक का सामान और छतरपुर का फेमस फर्नीचर भी मिल रहा है|


क्योंकि आंवले का मुरब्बा जो राजस्थान से आता है वह मुरब्बा उन लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है कुछ लोगों ने बताया कि यहां पर फर्नीचर फेमस है इसलिए वह लोग यहां पर फर्नीचर्स लेने आ रहे हैं क्योंकि उनको इस मेले की मार्केट बहुत ही पसंद है|