चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के एक गाँव में एक गर्भवती महिला के साथ समूह में बलात्कार बलात्कार केस में लिखा मारपीट का मुकदमाका मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले हुई थी इतना ही नहीं वो 6 माह की गर्भवती भी थी. लेकिन दरिंदो पर उसके गर्भवती होने का भी कोई असर न हुआ और उसके साथ बलात्कार कर दिया |
गर्भवती महिला 28 तारीख को मायके आई थी जो मऊ बजार कुछ व्यक्तिगत सामन लेने गई थी. तभी उसका जीजा मिल गया और बोला तुम्हारी बहन बुला रही है रिश्तेदार के यहाँ आई है चलो मिल आना| तब वो जीजा के साथ गांव जाने लगी पैदल चलते चलते दोनो थक कर रास्ते में बने शिव मंदिर के पास बैठ गए। तभी पांच आवारा लड़के आए और उस गर्भवती महिला के साथ जबर्दस्ती करने लगे|
गर्भवती महिला ने बताया कि जब जीजा ने जब बचाने की कोशिश की तो उसे मारपीट कर पेड़ से बांध दिया। वो जगह सुनसान थी जहाँ लोग ज्यादा आते जाते नहीं थे उन लड़को ने उस महिला को जंगल में झाड़ियों के पीछे ले गए और उसके साथ समूह में बलात्कार किया। इतना ही नहीं साथ ही उसका विडिओ भी बनाया। लड़की किसी तरह जब उनके चंगुल से छूटी तो मऊ थाने गई पर उसे वहां कई घंटो बैठाया गया डर और दर्द दोनों उस पर हावी थे जिसकी वजह से वो वापस घर चली गई। क्योंकि उन आरोपी लड़कों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी कि यदि वो शिकायत करेगी तो उसे जान से मार डालेंगे|
जब वो विडिओ लड़के वायरल कर देते हैं तब दुबारा लड़की अपनी बात 1 नवम्बर को एस पी से कहती है| उस समय एस पी मनोज कुमार झा थे उन्होंने तत्काल कार्वाही करी और तीन आरोपी पकड़े गए चौथा किसी भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा जो फरार है| थाने में उसके साथ बलात्कार की रिपोर्ट तो लिखी जाती है लेकिन मेडिकल नहीं कराया जाता है| जिसके बाद उसने बाँदा पुलिस से अपनी गुहार लगाई। अभी भी उसकी तबियत ठीक नहीं रहती उसका बच्चा ठीक है या नहीं स्वस्थ है या नहीं ये भी पता नहीं चल पाया है| अभी के एस पी अंकित मित्तल ने तत्काल जांच कर कायर्वाही का भरोशा दिलाया है|