खबर लहरिया Blog Smriti Mandhana: एक दिवसीय मैच में एक साल में 4 शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी स्मृति मंधाना

Smriti Mandhana: एक दिवसीय मैच में एक साल में 4 शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी स्मृति मंधाना

भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने एक कैलेंडर वर्ष में चार वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बना ली है। इसके साथ ही उप-कप्तान मंधाना के महिला वनडे में 9 शतक भी पूरे हुए।

Smriti Mandhana becomes the first woman cricketer to score 4 centuries in a year in one-day matches

भारतीय क्रिकेट महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना की शतक बनाने के बाद की तस्वीर ( फोटो साभार – इंडियन क्रिकेट टीम/ इंस्टाग्राम)

भारतीय क्रिकेट महिला टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने एकदिवसीय मैच (ODI) में एक साल में 4 शतक बनाने वाली पहली क्रिकेट महिला का रिकॉर्ड बना लिया है। स्मृति मंधाना ने पर्थ के WACA ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल बुधवार 11 दिसंबर 2024 को तीसरे और अंतिम वनडे में शानदार शतक लगाकर ये रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले महिला वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में तीन शतक का रिकॉर्ड था जोकि अब स्मृति मंधाना ने 4 शतक बना कर तोड़ दिया है। इसके साथ ही उप-कप्तान स्मृति मंधाना के महिला वनडे में 9 शतक पूरे हुए। हालाँकि इस मैच में भारतीय टीम की जीत नहीं हुई, पर भारतीय टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने लोगों का दिल जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एकदिवसीय मैच (ODI) चल रहा था जिसका कल बुधवार 11 दिसंबर 2024 को अंतिम मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 0-3 से यह सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस सीरीज में सभी मैच हार गई। अंतिम मैच में भारत 83 रन से मैच हार गया। ​​ऑस्ट्रेलिया ने 299 रन का भारतीय टीम के सामने रखा था और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए, मंधाना ने जीत के लिए संघर्ष किया। उन्होंने 109 गेंदों पर 105 रन (14 चौकों और1 छक्के) बनाए। भारत का स्कोर 189/3 से 210 पर ऑल-आउट हो गया।

ये भी पढ़ें – स्मृति मंधाना बनीं महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी, जानें टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में

स्मृति मंधाना कौन हैं?

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र 28 साल है और वह बल्लेबाजी में बाएं हाथ का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने क्रिकेट में अपना नाम काफी ऊपर तक पहुंचाया है और भारत का नाम रोशन किया है।

वनडे मैच में एक साल में 4 शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

भारतीय उप-कप्तान एक कैलेंडर वर्ष में चार वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान बना ली है।

वनडे मैच में एक साल में तीन वनडे शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर

इससे पहले वनडे में एक साल में सिर्फ तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड था जिसमें सात महिला क्रिकेटरों ने एक साल में तीन वनडे शतक लगाए हैं।

दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (2024)नैट साइवर-ब्रंट (2023)
सिदरा अमीन (2022)
सोफी डिवाइन (2018)
मेग लैनिंग (2016)
एमी सैटरथवेट (2016)
बेलिंडा क्लार्क (1997)

स्मृति मंधाना ने अपना नौवां वनडे शतक किया पूरा

स्मृति मंधाना ने इस तरह से वनडे में अपने 9 शतक पूरे कर लिए हैं। वह सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से इस बार चूक गई क्योंकि अभी उन्हें 6 और शतक बनाने पड़ेंगे जिससे वह अपने सबसे अधिक वनडे शतक बनाने वाली महिला का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगी। अब तक 16 शतक वनडे का रिकॉर्ड दर्ज है जो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग (15) के नाम है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक स्मृति मंधाना का 2024 में वनडे में प्रदर्शन: 10 मैच, 599 रन, उच्चतम स्कोर: 136, औसत: 59.90, स्ट्राइक रेट: 97.08

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते हैतो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke