रिक्शा चालक मुन्ना लाल का कहना है कि जब यह पार्क चालू रहता था, तब यहां आने वाले लोग विशेष रूप से सेल्फी लेने और मनोरंजन के लिए रुकते थे। उन्होंने बताया, “इस पार्क में यात्री अपना समय बिता सकते थे, सेल्फी ले सकते थे और कुछ देर के लिए आराम कर सकते थे।
रिपोर्ट – सुनीता, लेखन – सुचित्रा
आजकल हाथ में मोबाइल हो तो तस्वीरें खींचना अधिकतर लोगों को पसंद है। इसके लिए जगह-जगह सेल्फी पॉइंन्ट भी बन रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, यूपी कई बड़े शहरों में जगह-जगह आप ने देखा होगा जैसे – आई लव दिल्ली, कानपूर और भी कई नाम। इन सेल्फी पॉइंट के साथ तस्वीर खींचने के लिए लम्बी लाइन भी लगी रहती है। लोग काफी उत्सुक भी दिखाई देते हैं। तस्वीरें लेने का अपना ही एक अलग मजा है। कुछ जगह पर सेल्फी पॉइंट के नाम पर पार्क भी बने हुए जहां लोग अंदर जा कर आराम कर सकते हैं, लेकिन ये पार्क यदि बंद हो. तो चेहरे पर आई खुशी निराशा में बदल जाती है।
यूपी के प्रयागराज में सिविल लाइन चौराहे पर स्थित स्मार्ट सिटी सेल्फी पार्क पिछले एक महीने से बंद पड़ा हुआ है। यह पार्क शहर में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण था। यहां पर लोग रूककर आराम करते थे, लेकिन अब यह पार्क 1 महीने से बंद पड़ा है। इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।
प्रयागराज का स्मार्ट सिटी सेल्फी पार्क लोगों को कर रहा निराश
रिक्शा चालक मुन्ना लाल का कहना है कि जब यह पार्क चालू रहता था, तब यहां आने वाले लोग विशेष रूप से सेल्फी लेने और मनोरंजन के लिए रुकते थे। उन्होंने बताया, “इस पार्क में यात्री अपना समय बिता सकते थे, सेल्फी ले सकते थे और कुछ देर के लिए आराम कर सकते थे। यह पार्क दिन और रात दोनों समय खूबसूरत दिखता था, लेकिन अब यह बंद पड़ा है तो कोई भी यहां रुकने के लिए नहीं आता।”
महाकुंभ की वजह से अधिकारियों का ध्यान नहीं
मुन्ना लाल ने यह कहा कि महाकुंभ मेले की तैयारी में अधिकारियों का ध्यान पूरी तरह लगा है। अधिकारी और प्रशासन सिर्फ महाकुम्भ की व्यवस्था में लगे हुए हैं। शहर के अन्य विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उनके अनुसार, “इस सेल्फी पार्क के निर्माण में काफी बजट खर्च किया गया। और यह यात्रियों को एक सुविधाजनक स्थान देने के लिए था। अब जब यह बंद पड़ा है तो इसका कोई फायदा नहीं है।”
स्मार्ट सिटी सेल्फी पार्क के पास है बस स्टैंड
सिविल लाइन में स्थित इस पार्क के पास महत्वपूर्ण बस स्टॉप हैं, जैसे कि लखनऊ, बनारस, अयोध्या और हरदोई। यहां से दूसरे शहर जाने के लिए बसें मिलती हैं। यहां यात्री बड़ी संख्या में आते-जाते हैं और यदि यह पार्क फिर से खुल जाए, तो उन्हें यहां आराम करने की सुविधा मिल जाएगी।
प्रयागराज का स्मार्ट सिटी सेल्फी पार्क बंद होने की वजह
नगर निगम के अपर अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि सेल्फी पार्क हाल ही में खराब हो गया था, लेकिन इसे जल्द ही मरम्मत कर चालू कर दिया जाएगा। उनका कहना था, “हमारी कोशिश है कि इस पार्क को जल्द ही फिर से चालू किया जाएगा, क्योंकि आने वाले दिनों में यहां अधिक भीड़ होगी और लोग इस पार्क में बैठकर आराम करेंगे।”
यहां के लोगों को इस सेल्फी पार्क खुलने का बेसब्री से इंतजार है। जब भी कोई यात्री कहीं जा रहा होता है उसकी नज़रे पार्क की और उम्मीद से देखती है कि कहीं यह खुल तो नहीं गया? उन्हें उम्मीद है ये पार्क जल्दी खुल जायेगा और यहां वे आराम कर सकेंगे। इसके साथ ही तस्वीरें खींच पाएंगे।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’