खबर लहरिया आवास वाराणसी: झोपड़-पट्टी में रह रहे लोग, कब होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का उपयोग?

वाराणसी: झोपड़-पट्टी में रह रहे लोग, कब होगा प्रधानमंत्री आवास योजना का उपयोग?

जिला वाराणसी के ब्लाक चॉलापुर के गाँव सिहुलिया में आज भी लोग झोपड़-पट्टी में रहने को मजबूर हैं। सरकार ने वाडे तो बहुत किये कि हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा और हर बार इससे जुड़ा बजट भी लागू करती है लेकिन उसके बावजूद लोगों को झोपड़ियों में रहना पड़ रहा है और वे इस योजना से वंचित हैं।

महोबा: गरीबों को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, पन्नी डालकर रहने के लिए मज़बूर

यहाँ के लोगों का कहना है कि जब से हम इस गाँव में आए हैं, तब से ऐसे ही ज़िन्दगी गुज़ारनी पड़ रही है। सरकार और प्रधान नेता चुनाव के समय तो वोट लेने के लिए आ जाते हैं और बड़े-बड़े वाडे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद वो सब कुछ भूल जाते हैं। आवास पाने के लिए इन लोगों ने कई बार लोग फॉर्म भरे और अपनी-अपनी झोपड़ियों का फोटो भी दिया लेकिन प्रधान आवास देने के लिए पैसे मांगते हैं, इन लोगों के पास 10-20 हजार रूपए नहीं हैं जो ये प्रधान को दे सकें।

ये लोग मज़दूरी करके अपना पेट भरते हैं, इतना पैसा नहीं जूता पाते कि खुद भी घर बनवा सकें। प्रधान का कहना है कि 2018 में हमारे गाँव से 275 लोगों का नाम आवास के लिए गया है और 2020 में 41 लोगों का नाम गया है। आवास का पैसा तो सरकार पास करेगी, जैसे ही पैसे आएंगे वैसे ही सूची के मुताबिक़ वो काम शुरू करवा के आवास दे देंगे। खंड विकास के सेक्रेटरी आलोक त्रिपाठी का कहना है कि आवास देने के लिए किसी से भी पैसों की मांग नहीं की गयी है। जैसे ही कुछ सूचना आएगी वो आवास देने का काम शुरू करवा देंगे।

बाँदा: दिव्यांगों ने की आवास की मांग, प्रधानमंत्री आवास योजना का नहीं मिला लाभ