बिहार के सीतामढ़ी जिला, मेजरगंज ब्लॉक, पंचायत कोआरी मदन, गांव सोनौल वार्ड के 14 से 15 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।
गांव के लोगों की मानें तो वह पन्नी के घर में रहकर बसर कर रहें हैं। बारिश के मौसम में उन्हें सबसे ज़्यादा परेशानी होती है। पन्नी के घरों से पानी टपकता है। खाना बनाने तक की भी जगह नहीं रहती। कई बार आवेदन देने के बावजूद भी लोग आवास योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं।
ये भी देखें – छतरपुर: इंदिरा आवास योजना के बावजूद बगैर आवास गुज़ारा करने को मजबूर ये गाँव
कोआरी मदन पंचायत के मुखिया सोहन पासवान से हमने बात की। उनके अनुसार, वह अभी ही गाँव के मुखिया बने हैं। कहा, जो लोग आवास के पात्र हैं उनके नाम सूची में डाले जाएंगे।
इंदिरा आवास सहायक विजय कुमार राम से भी हमने बात की। उन्होंने बताया, सरकार के आदेश के अनुसार आवास सूची में नये नाम जोड़े जाएंगे। पहले इसकी सूचना जिला स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर आएगी। इसके बाद यह जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचा दी जायेगी।
ये भी देखें - बिहार : आवास की आस में सहियारा निवासी