सीतामढ़ी : जहां सड़क खराब हो वहां समस्याएं फिर अपने आप ही पैदा होने लगती है। जिले के प्रखण्ड सोनबरसा, पंचायत खाप खोपड़ाहा, गांव मुहचट्टी की सड़क लगभग 4 सालों से खराब है। खराब सड़क से ग्रामीण व यात्री दोनों ही परेशान रहते हैं।
ये भी देखें – अंबेडकर नगर : आवास नहीं तो मिट्टी के घर में रह रहे लोग
ग्रामीणों द्वारा प्रतिनिधि को कहने के बावजूद भी सड़क की समस्या का समाधान नहीं होता। लोग कहते हैं, अधिकारी आते हैं और देख कर चले जाते हैं। यहां तक की इमरजेंसी की समस्या में लोग अस्पताल भी नहीं पहुँच पाते।
सोनबरसा प्रखण्ड के बथनाहा विधान परिषद के विधायक अनिल कुमार कहते हैं कि उनकी कोशिश रहेगी कि वह इस साल सड़क बनवा दें।
ये भी देखें – बाँदा: छेड़खानी के डर से छात्राओं ने छोड़ दी पढ़ाई, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
'यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें