सीतामढ़ी : गाँव में बिजली के पोल की जगह बांस पर बिजली की तारें लटक रही हैं। यह खबर जिला प्रखण्ड- सोनबरसा, पंचायत खाप खोपड़ाहा, गांव मुहचट्टी की है।
ये भी देखें – चित्रकूट: स्वास्थ्य केंद्र की बिजली रात से गुल, मरीज़ गर्मी से बेहाल
लोगों की मानें तो बांस पर बिजली के तारों को लटकते हुए 2 से 3 साल हो गए हैं लेकिन बिजली विभाग द्वारा बिजली का खंभा नहीं लगाया गया है। लोग अपने पैसे लगाकर बांस खरीदते हैं और उसके सहारे बिजली के तारों को लटकाते हैं जो आंधी-तूफ़ान में बार-बार उखड़ जाते हैं। बिजली विभाग से कई बार लोगों ने बिजली का पोल लगाने को कहा लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी।
इस बारे में खबर लहरिया ने सोनबरसा प्रखंड की जेई कंचन गुप्ता से बात की। उन्होंने बताया कि अगले महीने से नये काम का प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। जिस भी एजेंसी को काम कराने का टेंडर मिलेगा, सबसे पहले मुहचट्टी गाँव में ही काम करवाया जाएगा।
ये भी देखें – टीकमगढ़: मैडम, 8 दिन के अंदर हमारे गांव में बिजली आ गई, खबर का असर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’