सीतामढ़ी : ब्लॉक बदनहा, गांव माधवपुर मुसरवा की एएनएम गाँव के हर घर में जाकर टीकाकरण के महत्व के बारे में बताती है। वह गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण करती हैं।
टीकाकरण कराने आए लोगों ने बताया कि जब भी एनम दीदी आती हैं तो हर घर में जाकर टीकाकरण के बोलती हैं। अगर लोग तब भी नहीं आते तो वह दूसरी-तीसरी बार भी बुलाने जाती हैं। टीकाकरण करवाने के लिए समझाती हैं कि वह कितना ज़रूरी है। इसे स्वास्थ्य को ही फायदा होगा आदि।
ये भी देखें – महिलाओं में वैक्सीन को लेकर संतानहीनता और मौत की अफवाहों को किया दूर | Fact Check
एएनएम ने बताया कि टीकाकरण को लेकर गाँव में अभी-भी जागरूकता नहीं है। लोग टीका नहीं लगवाना चाहते। बार-बार बुलाने पर भी नहीं आते। वह सरकारी दवाओं पर विश्वास नहीं करते। वह वही सरकारी दवाएं मेडिकल की दुकानों से महंगे दामों में खरीदकर खाते हैं। वह कुछ महीने पहले ही इस गाँव में आई हैं। उनके लिए लोगों को आज भी टीकाकरण के लिए समझा पाना और भ्रम को दूर कर पाना बहुत बड़ी चुनौती है।
ये भी देखें – UP,MP,बिहार में कम हुई Covid टीके से जुड़ी झिझक, गांवों में 89% ने ली दोनों डोज | Fact Check
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें