ब्रिटेन में पहली बार एक मुस्लिम और सिख वायुसेना की चैपलेन शाखा के सदस्य बने हैं। फ्लाइट लेफ्टिनेंट मंदीप कौर का जन्म पंजाब तथा फ्लाइट लेफ्टिनेंट अली उमर का केन्या में जन्म हुआ है। ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय के अनुसार मंदीप को इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट करने के दौरान चैपलेन का सदस्य चुना गया।
ये नियुक्ति ‘ए फोर्स फॉर इंक्लूजन’ नाम की रणनीति के तहत हुई हैं, जिसका मकसद विविधता और समावेश है।
आपको बता दें कि ब्रिटिश वायु सेना दुनिया में तकनीकी रूप से सबसे ज्यादा उन्नत और सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षित सशस्त्र सेनाओं को तैनात करती है। इन दो समुदायों की नियुक्ति पर रॉयल एयरफोर्स चैपलेन इन चीफ जॉन एलिस ने कहा, “सिख और मुस्लिम चैपलेन को रॉयल एयर फोर्स में शामिल करना बेहद खुशी की बात है और मैं भविष्य में उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”