@TheAksharavideos और खबर लहरिया ला रहे हैं #JagahDikhao — एक मुहिम जो सार्वजनिक जगहों में पितृसत्ता को सीधी चुनौती देती है।
सड़कें, बसें, स्टेशन — ये जगहें सभी के लिए हैं, लेकिन डर और छेड़छाड़ ने इन्हें महिलाओं के लिए असुरक्षित बना दिया है। हर दिन औरतें सफर में सावधानी बरतती हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हीं पर डाल दी जाती है — न कि उन पर जो डर पैदा करते हैं।
#JagahDikhao के जरिए हम इस अन्याय पर चुप्पी तोड़ रहे हैं — और हिम्मत और हक की कहानियां सामने ला रहे हैं।
🗣️ क्या आपने कभी सार्वजनिक जगहों पर छेड़छाड़ का सामना किया है या देखा है? आपने कैसे जवाब दिया? वो जगह ज्यादा सुरक्षित महसूस कैसे होती?
अपनी कहानी कमेंट में लिखें या हमें WhatsApp पर वॉइस नोट भेजें +91 98213 82999 ।आपकी आवाज़ें बनेंगी ऑडियो कहानियां — जो ये लड़ाई दूर-दूर तक पहुंचाएंगी।
अब समय है जगह पर अपना हक जताने का।
पितृसत्ता को दिखाओ उसकी #jagahdikhao
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’