खबर लहरिया ताजा खबरें शाहजहांपुर बलात्कार काण्ड में चिन्मयानंद को उत्तर प्रदेश एसआईटी द्वारा गिरफ्तार करके मैडीकल जांच के लिए ले जाया गया

शाहजहांपुर बलात्कार काण्ड में चिन्मयानंद को उत्तर प्रदेश एसआईटी द्वारा गिरफ्तार करके मैडीकल जांच के लिए ले जाया गया

नई दिल्ली: बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद, जिस पर एक छात्रा ने बलात्कार का आरोपी लगाया है, को उत्तर प्रदेश स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने  शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया जो इस केस की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद को स्वास्थ्य की जांच के लिए शहाजहांपुर के जिला अस्पताल ले जाया गया।
विधि की पढ़ाई कर रही छात्रा द्वारा मजिस्ट्रेट के समक्ष स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार के आरोप का बयान दर्ज करवाने के कई दिन बाद तक इस केस में कोई कार्रवाई नहीं हुई। बावजूद इसके, अब तक यह स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है कि पूर्व मंत्री पर एसआईटी कौनसे चार्जेज़ लगाएगी। चिन्मयानंद को इस समय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
 सूचना के आधार पर चिन्मयानंद को शाहजहांपुर में उनके आश्रम से गिरफ्तार करने के बाद भारी सुरक्षा इंतजाम के साथ स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। एसआईटी के सदस्य भी मौक़े पर मौजूद थे। बीजेपी नेता को इसके बाद कोर्ट ले जाया गया।
इससे पहले कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ‘लापरवाही’ और उन्नांव बलात्कार काण्ड के समान अभियुक्त का ‘बचाव’ कर रही है।
 प्रियंका गांधी ने हिंदी में ट्वीट करके कहा, ‘बीजेपी सरकार और पुलिस की अभियुक्त के प्रति लापरवाही और उसके बचाव के व्यवहार के चलते उन्नांव बलात्कार काण्ड का परिणाम सबके सामने है।’
‘अब बीजेपी सरकार और पुलिस शाहजहांपुर कांड़ में भी अपना वही पहले वाला व्यवहार दोहरा रही है। पीड़िता ड़री हुई है। इसके बावजूद हम नहीं जानते कि बीजेपी सरकार किस बात का इंतजार कर रही है।’ उत्तर प्रदेश के कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी इंचार्ज ने कहा।
भारतीय जनता पार्टी के नेता को तुरंत गिरफ्तार नहीं किए जाने पर छात्रा ने धमकी दी कि वह ख़ुद को आग लगा लेगी। छात्रा ने पूछा कि मेजिस्ट्रेट के समक्ष अपने बयान दर्ज कराने के बाद भी क्या सरकार इस बात के इंतजार में है कि वह स्वयं ही मर जाए।
इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून सबके लिए समान है, एसआईटी इस पर काम कर रही थी और जब जरूरत महसूस हुई, स्वामी चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया गया। सरकार ने कानून और व्यवस्था पर असाधारण काम किया है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर विधि की छात्रा ने एक वर्ष तक लगातार बलात्कार और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। कथित तौर पर छात्रा ने आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद ने उसका बाथरूम में नहाते हुए वीडियो रिकार्ड करवाया और ब्लैकमेल करके उससे बलात्कार किया। छात्रा ने कहा कि नेता ने बलात्कार का वीडियो भी रिकॉर्ड किया था।
छात्रा के पिता ने उत्तर प्रदेश स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) को 43 वीडियो क्लिप दिए जो केस की जांच में सहायक होंगे। उसने मांग की कि पूर्व सांसद पर धारा 376 के साथ सबूत मिटाने के प्रयास का चार्ज भी लगाया जाए क्योंकि उसके इशारे पर ही छात्रा के हॉस्टल वाले कमरे से सबूत हटाए गए।
छात्रा के पिता ने पत्रकारों को बताया कि चिंन्मयानंद ने रिकॉर्डेड वीडियो दिखा कर उसकी बेटी को ब्लैकमेल कर, बलात्कार किया। इसके बाद उसकी बेटी ने निर्णय लिया कि वह भी हिडन कैमरे (छुपे कैमरे) से चिन्मयानंद की सभी हरकतें रिकॉर्ड करेगी। छात्रा का एक मित्र जो स्वयं विधि छात्र है, ने भी उसके पक्ष में बयान दिया है जिससे पूर्व सांसद के ख़िलाफ़ बयान को बल मिला है।
‘वह मेरे साथ मेरे ही कॉलेज में पढ़ती है। उसने मुझे बताया था कि वह किस परेशानी को झेल रही थी। उसने बताया कि हॉस्टल में सबसे पहले उसे निशुल्क खाना तथा अन्य सुविधाएं दी गईं पर वह नहीं जानती थी कि इसके बदले उसके ख़िलाफ क्या साजिश रची जा रही थी। बादमें उसने मुझे बताया, जब वह नहा रही थी, तब उसका वीडियो बनाया गया जिसे बादमें ब्लैकमेलिंग के लिए इस्तेमाल किया गया।’ छात्रा के मित्र ने बताया।