शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में सोमवार, 9 मई से MCD ( नगर निगम ) द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू कर दिया गया है। बुलडोज़र इलाके में अवैध निर्माणों को गिराने के लिए पहुँच चुके हैं। बुलडोज़र को देखते हुए कुछ लोगों ने आगे बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि यहां बुलडोजर नहीं चलेगा।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि गरीबों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। शाहीनबाग में बुलडोजर नहीं चलने देंगे, कोई नोटिस नहीं दिया गया। नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट कहती है, एक महिला ने कहा कि बिना नोटिस के कार्यवाही नहीं होने देंगे। यह असंवैधानिक है। मौके पर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी नारे लगाए। पुलिसकर्मी उन लोगों को हटाने की कोशिश कर रही है।
“आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए। शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है।”
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुए।
शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। pic.twitter.com/icnstGG0mw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
सड़क पर प्रदर्शन कर रहें लोग
“शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है।”
दिल्ली: शाहीनबाग इलाके में MCD द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगों ने बुलडोजर को सड़क पर ही रोक दिया गया है। पर्याप्त सुरक्षा बल मौके पर मौजूद है। pic.twitter.com/9bSBrOBPRn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2022
अतिक्रमण अभियान के लिए पुलिस बल तैनात
जानकारी के अनुसार, दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) का दस्ता शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला तक अभियान चलाएगा। पिछली बार भी इस अभियान को चलाया गया था लेकिन ज़्यादा पुलिस फोर्स न होने की वजह से अभियान नहीं चल सका। इस बार अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत भारी मात्रा में दिल्ली पुलिस की भी तैनाती इलाके में की गयी है।
स्थायी समिति अध्यक्ष, सेंट्रल जोन (दक्षिण दिल्ली नगर निगम) के चेयरमैन राजपाल सिंह ने कहा, “अगर हमें फोर्स मिलेगी तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। हमारी पूरी टीम तैयार है और अन्य सभी चीजों की भी व्यवस्था हो गई है। जहां पर अतिक्रमण होगा उसे हटाएंगे चाहे कोई भी इलाका हो। वहां के 50-60% लोगों ने खुद अतिक्रमण को हटा लिया है।”
अतिक्रमण अभियान के तहत कहां चलना है बुलडोजर?
9 मई यानी सोमवार को शाहीन बाग जी ब्लॉक से जसोला और जसोला नाले से कालिंदी कुंज पार्क तक अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाए जाएंगे। 10 मई को, गुरुद्वारा रोड और उसके आसपास न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से बौद्ध धर्म मंदिर, 11 मई को, लोधी कॉलोनी, मेहरचंद मार्केट और साईं मंदिर के आसपास, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, 12 मई, ढिंसन मार्ग, इस्कॉन मंदिर मार्ग और उसके आसपास क्षेत्र, 13 मई को खड्डा कॉलोनी में अभियान चलेगा।
दिल्ली बीजेपी प्रमुख की चिट्ठी के बाद शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान
दक्षिण दिल्ली नगर निगम में अतिक्रमण अभियान चलाने की योजना दिल्ली बीजेपी के प्रमुख आदेश गुप्ता द्वारा 20 अप्रैल को पार्टी शासित नगर निकाय के मेयर को चिट्ठी लिखने के बाद बनाई गयी थी जिसमें उन्होंने “रोहिंगिया, बांग्लादेशियों और आसामाजिक तत्वों” को अतिक्रमण के ज़रिये हटाने की बात कही थी। (इण्डिया टीवी की 9 मई 2022 की प्रकाशित रिपोर्ट )
शाहीन बाग से पहले जहांगीरपुरी इलाके में भी अतिक्रमण अभियान चलाया गया था जहां सुप्रीम कोर्ट ने अभियान के शुरू होने से पहले से अतिक्रमण को रोकने का आदेश दे दिया था। इसके बावजूद भी लोगों के घरों पर बुलडोज़र चलाये गए थे। इस बार भी अतिक्रमण अभियान तो चल रहा है लेकिन लोगों का यही कहना है कि उनके पास कोई नोटिस नहीं भेजा गया है। अमूमन अवैध अतिक्रमण अभियान के तहत लोगों के घर या जगह खाली करने के लिए नोटिस भेजे जाते हैं। यहां लोगों का यही सवाल है। ऐसे में कहीं शाहीन बाग दूसरा जहांगीरपुरी अतिक्रमण इलाका तो नहीं बन रहा?
ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी अतिक्रमण : मलवे का ढेर
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें