देश भर में पिछले कुछ महीनों से सब्ज़ियों के दाम में बढ़ोतरी देखी गई है। एमपी के सिवनी जिले का भी कुछ यही हाल है। लोगों ने कहा कि पहले वे 100 या 200 रूपये में हफ्ते भर की सब्ज़ी खरीद लेते थे पर अब 500 रूपये की सब्ज़ी भी थैले को नहीं भर पाती। आगे बताया, बरसात में काम नहीं मिलता और ऐसे में मज़दूर वर्ग व ग्रामीण काफी परेशान रहते हैं। टमाटर महंगे होने की वजह से काफी समय से लोग बिना टमाटर की ही सब्ज़ी खा रहे हैं। कई लोग तो बस दाल-भाजी बनाकर ही अपना गुज़ारा कर रहे हैं।
ये भी देखें – हाय रे… महंगाई ने कमर तोड़ डाली
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’