ग्रामीणों का आरोप है की यहाँ पर लगभग 20 सालो से रास्ता की मांग कर रहे है हमारे गाँव में रास्ता नहीं है जिसे किसानो के खेतों में से हो कर गुजरना पड़ता है विकास में सबसे पहले तो रास्ता होना जरुरी है लेकिन यहाँ कोई प्रधान या अधिकारी देखने तक नहीं आते है रास्ता ना होने से खेतो में रूकती है बराती गाँव में किसी भी सादी होती है तो आने जाने के लिए रास्ता नहीं होता है जिसके वजह से बराती लोगों को खेती में बैठाते है पहली बात तो कोई रिस्ता लेकर आने को तैयार नहीं होता है |
जिस गाँव में विकास नहीं होगा वहा कोई लड़की देना नहीं चाहता है तो हम लो यही मांग कर रहे है की इस गाँव में जल्द से जल्द रास्ता बन जाए ताकि आने जाने में सुविधा हो सके चुनाव के समय वादा जब भी चुनाव का समय आता है तो प्रधान विधायक लोग आते है हाथ पाव जोड़ते है बोलते है की आप हमे वोट करे हम आपके गाँव का विकास करवायेंगे लेकिन जैसे ही वो जीत जाते है फिर गाँव में दर्शन तक नहीं होता है और इसी तरह से पड़ा रहता है |
अधूरा सड़क रास्ता के संबध में शिकायत पत्र भी दिया हर जगह ज्ञापन भी दिया प्रधान को बोला जिले पर गए लेकिन सब आश्वासन देते है बोले की जल्द से जल्द जांच की जायेगी और रास्ता का निर्माण होगा अब तक उम्मीद में ही बैठे है की कब होगा |