उत्तर प्रदेश में हर ज़िले में आगामी जिला पंचायत चुनाव का बुखार सिर चढ़ कर बोल रहा है। जहाँ प्रत्याशियों ने इस बार प्रचार करने में की कसर नहीं छोड़ी है, वहीँ आम जनता ने भी ठान लिया है कि इस बार ऐसा ही प्रधान चुनेंगे जो उनके हित में काम करे। कई ज़िलों में 3 मार्च 2021 को आरक्षण सूची भी जारी कर दी गयी है जिसके बाद कुछ लोग खुश हैं, वहीँ कुछ लोगों ने इस पर गुस्सा भी ज़ाहिर किया है।
क्यूंकि कई जगह इस बार बैकवर्ड सीट आयी है, जिसके चलते कई प्रत्याशियों को अपनी सीट छोड़नी पड़ सकती है। हमने लोगों से इस मुद्दे और वो कैसा नेता चाहते हैं, इससे जुड़े कुछ सवाल किये,तो आइये जानते हैं उनकी राय।