बॉलीवुड डायरेक्टर या ऐक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म पिछले 2 सालों से रुकी हुई थी। रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म पर इतना भरोसा था कि उन्होंने निर्माताओं की बात भी नहीं मानी और थिएटर्स खुलने तक का इंतजार किया। और अब फाइनली रिलीज़ कर दिया। तो आप समझ ही गए होंगे की आज मैं बात करने वाली हूँ फिल्म सूर्यवेशी की तो चलिए थोड़ा फ़िल्मी हो जाते हैं।
ये भी देखें – हसीन दिलरूबा कैसे बनी मर्डर मिस्ट्री? आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाए
आपको बता दें कि फिल्म के मुख्य किरदार में है अक्षय कुमार , कैटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अजय देगवन है। फिल्म के कहानी की अगर बात करूँ तो कहानी है एक ats स्कॉट की जिसके अंदर वीर सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार काम करते हैं। उन्हें ये जानकारी मिलती है की मुंबई एक एक आतंकवादी हमला यानी बेम धमाका होने वाला है. और मुंबई को बचाने की जिम्मेदारी हमेशा की तरह हीरो यानी वीर सूर्यवंशी को दी जाती है। साथ ही सूर्यवंशी की जिंदगी भी एक ट्रेक पर चल रही होती है जिसमे उसे अपने परिवार को भी देखना होता है है एक सिचवेशन ऐसी आती है जहाँ सूर्यवंशी को परिवार या नौकरी में से किसी एक को चुनना होता है. अब वो मुंबई को आतंकवादी हमले से बचा पाते है या नहीं उनकी लाइफ की गाडी पटरी पर आती है या नहीं ये तो आपको फिल्म देख कर ही पता लगेगा मैं तो सिर्फ इतना बता सकती हूँ की इस मुश्किल वक्त में संग्राम भाले राव यानी सिम्बा के रणवीर सिंह और सिंघम के अजय देवगन भी इनकी मदद के लिए पहुँचते है।
वैसे आपने अगर सिंघम और सिम्बा मूवी देखि है है तो इस ऐक्शन में थोड़ा और तड़का लगाया है सूर्यवंशी ने. अक्षय वैसे भी बेबी और हॉलिडे जैसी मूवी में अपनी सिरयसनेस से सबको इम्प्रेश किया है और इस फिल्म में तो सिरयसनेस के साथ रोमांश और इमोशन का भी तड़का दिया गया है। वैसे ये तो थी अच्छी बातें इस फिल्म की माइनस प्वाइट की अगर बात करूँ तो ये काफी लम्बी यानी २ घंटे 35 मिनट की फिल्म है जो की अब लोगों की ये आदत नहीं है देखने की हम चाहते है कितने कम समय में हम फिल्म को देख पाए दूसरी बात फिल्म में बिना मतलब के गाने और जबरदस्ती के कुछ ऐक्शन सीन भी डाले गए है जो मूड खराब करते है।
ये भी देखें – बुंदेलखंड के युवा डायरेक्टर से खास मुलाक़ात। आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाए
आपको बतादूँ कि कोरोना महामारी की वजह से लंबे समय बाद सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म आई है। रोहित शेट्टी ने दिवाली की छुट्टी का फायदा उठाया हैं। पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी है, छह नवंबर को भाई दूज है और सात नवंबर का रविवार। ऐसे में सूर्यवंशी को इन छुट्टियों का फायदा मिलेगा।
सूर्यवंशी दुनियाभर में करीब 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है, वहीं भारत में ये 4000 स्क्रीन्स पर देखी जा सकेगी।
सभी की निगाहें भी प्रमुख रूप से 200 करोड़ रुपये की लागत से बनीं सूर्यवंशी पर हैं, क्योंकि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म से कई लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं।
वैसे आपको ये फिल्म कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताइयेगा। अगर आपको हमारा ये शो पसंद आया हो तो लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें मिलते है अगले एपिसोड में तब तक के लिए नमस्कार।
ये भी देखें – स्वतंत्रता दिवस पर देखिये देशभक्ति से सराबोर फिल्में, आओ थोड़ा फ़िल्मी हो जाएँ
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)