जिला चित्रकूट ब्लाक मऊ नीबी रोड से लपाव डभौरा के लिए सम्पर्क मार्ग नही बना है। रोज का हजारो लोग परेशान होते है। आने जाने के लिए पचासो साल बडे बडे गिट्टे निकले है बुन्देलखण्ड विकास निधि योजना के तहत पे भी नही बना है लग भग छय किलो मीटर सडक खराब है आने जाने मे लोग गिर जाते हाथ पैर टूट जाते है।
गाडी साइकिल पंचर हो जाती है लोगो को पैदल चलना पडता है लपाव गांव के तहसील ब्लाक मऊ लगता है लोग जब बरगढ तरफ से आते है पचासो किलो मीटर पडता है। यदि नीबी रोड से आते है तो बारह किलो मीटर पडता है लोगो के मांग है ये सडक बन जाये तो समास्या दूर हो जाये पचासो गांव लगे हुये लोग आते जाते है पर इस सडक के बारे मे कोई अधिकारी संज्ञान मे नही लेते है वोट के समय मे कह देते हां बन जाये गी पर जीतने के बाद कोई ध्यान नही देते है ।
मऊ मानिकपुर विधायक अनन्द शुक्ला के प्रतिनिधि वीरेन्द का कहना है की बुन्देलखण्ड विकाश निधि से कुछ सडक बन रही है। लपाव वाली सम्पर्क मार्ग विधायक जी लिखित मे सरकार तक भेजे है वे भी सडक जलदी बनेगी। पी डब्लू डी के अभिषासी अभियन्ता वीरेन्द्र प्रताप का कहना है की हम लोग सन् 2016 मे सर्वे लपाव वाली सडक के किये है। पर वनविभाग वाले नही बनाने देते है सडक इस कारण से रूकी हुई है जैसे वन विभाग तरफ कनफर्म हो जायेगा तो सडक बनेगी चित्रकूट जिला मे बुन्देलखण्ड विकास योजना के तहत चार सडक बन रही है अभी काम चालू है।