पूस मास दसमी अंधियारी।
बदली घोर होय अधिकारी।
सावन बदि दसमी के दिवसे।
भरे मेघ चारो दिसि बरसे।।
जैसा की आपको पता है की सावन सुरु होने ही वाला है और सावन के महिना आते ही भोजपुरी में नए गानों की बरसात होने लगती है तो इस बार क्यों न सावन की शुरुआत कुछ भोजपुरी गीतों के साथ की जाये सावन की इस ख़ास श्रंखला में सुनिए हमारे साथ भोजपुरी पंच तड़का का गाना नंबर 5 5 सभी भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए, भोजपुरी सुपर स्टार ‘विनोद बेदर्दी और अंजलि भारती’ द्वारा गाए गए भोजपुरी गीत ‘ जला कलावा से भरले’ के लगभग 44 हजार से ऊपर व्यूज होने वाले है.
व्यूज की बढती रफ़्तार को देखकर लगता है की इस सावन के मौसम में लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं चौथे नंबर पर गुंजन सिंह एक भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं। गुंजन सिंह का जन्म भगवानपुर गाँव, नवादा जिले, बिहार, भारत में हुआ था।
गुंजन सिंह द्वारा सावन पर गया गया गाना काँवर भजन बहुत ही सुपरहिट हो रहा है. इसको अब तक लगभग 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है 3 no par पर बलम कोई फोटो ना खींचे गाना है जिसको प्रमोद प्रेमी यादव ने गाया है। प्रमोद प्रेमी का जन्म 7 मई 1992 को हुआ ये राज्य बिहार जिला आरा के रहने वाले है इनके गाने काफी हिट रहे और अब यह गाना भी बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.
और लोगों की प्लेलिस्ट में भी बजता दिख रहा है. इसके 3 लाख 65 हजार से ऊपर व्यूज पहुचने वाले है 4 no par पर खेसारी लाल यादव द्वारा गाया गाया भोजपुरी गीत ‘बोल बम’ बोल बम’ के बोल प्यारे लाल ने आजाद सिंह और श्याम देहाती द्वारा लिखे गए हैं और संगीत धनंजय मिश्रा द्वारा रचित है। ये गाना अभी जून में ही पब्लिश किया गया है और बहुत तेज़ी के साथ इसको 3 लाख 82 हजार से ऊपर देखा भी गया और इसी के साथ जो की आज का गाना नंबर एक है
अपने आवाज से लोगो के दिल जितने वाले ये छपरा बिहार के रहने वाले खेसारी लाल यादव व्यूज में बहुत ज्यादा अंतर के साथ आज का गाना नंबर एक है पहला काँवड़ गीत – सरदिया हो जाई ए राजा जिसके 1 मिलियन से ऊपर व्यूज है. मैंने तो अपनी प्लेलिस्ट में डाउनलोड कर लिया है इसको आप भी इस सवान के मौसम में गाने का मज़ा लीजिये तो गाते रहिये, मुस्कुराते रहिये ये सवान का मौसम आपके लिए मस्ती भरा हो.