सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि “रात 11.30 बजे से 1 बजे के बीच, उन्होंने लगभग 150 दुकानों के मामले में शामियाना, साइनेज और दुकान के सामने के हिस्से को गिरा दिया। अगर हमने उन्हें रोका नहीं होता तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था।
दिल्ली की सबसे चर्चित सरोजनी नगर मार्किट में कथित तौर पर 500 दुकानों पर बुलडोज़र चल गया। यह कार्रवाई नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) द्वारा शनिवार, 17 मई 2025 को रात करीब 11:30 बजे अवैध दुकानों पर की गई। इसके चलते कई दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना के उनकी दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया।
दिल्ली का सरोजनी नगर मार्किट सस्ते दामों और कपड़ों के लिए प्रसिद्ध बाजार माना जाता है। यहां दिल्ली से बाहर के पर्यटक और विदेशी पर्यटक भी खरीदारी के लिए आते हैं। दिल्ली के इस मार्किट में बुलडोज़र कार्रवाई के चलते यह खबर काफी चर्चा में हैं। बुलडोज़र का असर दुकानों और पटरियों पर लगी दुकानों पर भी दिखाई दिया।
जैसा कि हम देखते हैं अधिकतर बुलडोज़र कार्रवाई रात में की जाती है जो कि कई सवाल खड़े कर देती है। सोशल मीडिया पर सरोजनी नगर मार्किट में बुलडोज़र द्वारा दुकानों के छज्जे, बैनर और उनके सामानों का नुकसान दिखाई दे रहा है।
दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में आधी रात को NDMC के बुलडोजर कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप.
– NDMC ने देर रात करीब 500 दुकानों के छज्जों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया.
– NDMC की इस कार्रवाई के खिलाफ दुकानदारों में आक्रोश है… #Delhi #SarojiniNagar #MarketRaid #IllegalStalls… pic.twitter.com/jE2lp2vdtz— Nedrick News (@nedricknews) May 19, 2025
बुलडोज़र कार्रवाई में मिनी मार्किट और बड़ी दुकानों को नुकसान
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने कहा कि “रात 11.30 बजे से 1 बजे के बीच, उन्होंने लगभग 150 दुकानों के मामले में शामियाना, साइनेज और दुकान के सामने के हिस्से को गिरा दिया। अगर हमने उन्हें रोका नहीं होता तो और ज्यादा नुकसान हो सकता था। दिल्ली भर के सभी बाजारों में धूप और बारिश से बचने के लिए शामियाना का उपयोग किया जाता है।”
आपको बता दें कि बुलडोज़र कार्रवाई करने से पहले इसकी सूचना नोटिस के माध्यम से दी जाती है। यदि ऐसा नहीं किया जाता तो यह कानून का उलंघन होता है।
जानबूझकर बनाया गया निशाना – दुकानदारों का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुकानदारों ने आरोप लगाया कि उनकी दुकानों को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि वे लोग अवैध फेरीवालों को हटाने की मांग कर रहे थे। मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अशोक रंधावा ने कहा, “हम पहले ही अपने घरों के लिए निकल चुके थे। जब हमें सूचना मिली तो हम वापस आ गए। अधिकारी कोई आदेश नहीं दिखा पाए और हमारी बात सुने बिना ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में रात 1 बजे तक तोड़फोड़ जारी रही।”
एनडीएमसी चला रहा अतिक्रमण विरोधी अभियान
हिंदुस्तान टाइम्स की आज 19 मई 2025 की एक रिपोर्ट के अनुसार, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बयान में कहा, “हम लगातार अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहे हैं ताकि शहरी क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त रखा जा सके और आने जाने वालों के लिए बाजारों, फुटपाथों और सार्वजनिक क्षेत्रों तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित की जा सके। इस चल रही पहल के हिस्से के रूप में, एनडीएमसी ने कल अपने गहन प्रवर्तन विरोधी अभियान के तहत रात के समय अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों को पुनः प्राप्त करना और शहरी पहुंच को बढ़ाना है।”
बुलडोज़र का इस तरह से इस्तेमाल आम जनता पर असर डालता है। उन लोगों की दुकान बुलडोज़र का शिकार हुई, जो कई साल से सरोजनी नगर मार्किट में दुकान लगाते आ रहे थें। इन दुकानों से ही उनकी रोजी रोटी चलती है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’