खबर लहरिया ताजा खबरें बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी

बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी

आज दिनांक 5 अगस्त 2021 को समाजवादी पार्टी के द्वारा उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में पार्टी के सदस्यों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई समाजवादी पार्टी के लोगों ने बताया कि महंगाई बेरोजगारी और अन्य मुद्दों को लेकर भारी संख्याओं में सड़क पर उतरे है

महोबा जिला के तहसील कुलपहाड़ से लेकर कस्बा बेलाताल तक तकरीबन 10 किलोमीटर की दूरी में समाजवादी पार्टी द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गयी। यात्रा का उद्देश्य बढ़ती महंगाई, महिला सुरक्षा, सुरक्षित चुनाव आदि बताया गया।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश के अनुसार यह कार्य सपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह कुलपहाड़ तहसील से बेलाताल ब्लॉक तक शांतिपूर्ण रैली निकालेंगे और कुलपहाड़ तहसील में समापन करेंगे। रैली में भाजपा सरकार पर जनता को लूटने का आरोप लगाया गया।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने यह भी कहा है कि सरकार अपने यहां की संपत्ति प्राइवेट कंपनियों को दे रही हैं और पूरे देश को बर्बाद करने में लगी है। इस रैली के माध्यम से वह जन-जन को संदेश देना चाहते हैं कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार अगर आई तो लोग कटोरा लेकर भीख मांगने को मज़बूर हो जाएंगे।

जिला अयोध्या में भी आज 5 अगस्त 2021 को समाजवादी पार्टी द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी। सोहावल विधानसभा में जिला पंचायत सदस्य रहे मान सिंह, जनपद में पूर्व मंत्री पवन पांडेय, पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व सपा नेता अनूप सिंह के नेतृत्व में रैली निकाली गयी। रैली महंगाई, कानून व्यवस्था समेत 6 मुद्दों को लेकर निकाली गयी। जिसमें कृषि कानून, बेरोज़गारी, आरक्षण और आजम खान की रिहाई आदि मुद्दे शामिल थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के कहने पर यूपी में जगह-जगह साइकिल रैली निकाली गयी है।

(हैलो दोस्तों! हमारे  Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)