खबर लहरिया जिला रोहतास की सलोनी हुई नशा मुक्ति गाने से वायरल-आगे जाने उनकी कहानी

रोहतास की सलोनी हुई नशा मुक्ति गाने से वायरल-आगे जाने उनकी कहानी

बिहार। यहां शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी लोग शराब पी रहे हैं, ये जहरीली शराब तो कई बार लोगों की मौत का करण भी बन जाती। इस मुद्दे को लेकर रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय पतलूका में आठवीं क्लास में पढ़ रही छात्रा सलोनी कुमारी ने नशा मुक्ति पर गाना गाया। ये गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जिसके चलते सलोनी के घर मीडिया वालों का तांता लगा रहता है और अब इस गाने के बाद से बहुत ही तेजी से लोग सलोनी के गीतों को पसंद कर रहे हैं।

ये भी देखें – जब भी सीएम योगी आते हैं ज़बरदस्ती भीड़ की तरह खड़ी कर दी जाती है जनता, नहीं सुनी जाती बात

सलोनी, तिलौथू प्रखंड के अलीनगर की रहने वाली है और उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। सलोनी ने बताया कि बचपन से ही उसे गाने का शौक रहा है। वो गीतों को गुनगुनाया करती थी। विद्यालय में पढ़ाई करने आने के बाद विद्यालय में होने वाले हर कार्यक्रमों में सलोनी अपनी सुरीली आवाज में गीतो को गाती और भाग लेती थी सलोनी ने बताया कि उसके गांव में बहुत सारे लोग शराबबंदी लागू होने के बाद भी नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। जिसको देखकर सलोनी काफी दुखी होती थी। इसीलिए सलोनी ने लोगों को नशा से मुक्ति के लिए अपने गीतों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया है., ताकि शराब और अन्य नशीले पदार्थों के सेवन का इस्तेमाल किए जाने वाले पैसे को लोग अपने बच्चों की पढ़ाई और परिवार के भरण-पोषण में इस्तेमाल कर सकें।

सलोनी ने बताया कि उसके द्वारा गाये गए गीतों को बस यूं ही उसके टीचर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया करते थे। जिसके बाद लोगों ने सलोनी के गीतों को काफी पसंद किया। यहां तक कि रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने उस बुला कर सम्मानित किया और एक दिन के लिए उसको शिक्षा अधिकारी भी बनता गया था, और वह बहुत खुश हुई है। सलोनी ने बताया कि उसका सपना है कि वह भविष्य में एक अच्छी सिंगर बने ताकि अपने विद्यालय के साथ-साथ जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन करे।

ये भी देखें –       

महोबा की 6 वर्षीय आराध्या ‘कुमकुम भाग्य’ आदि सीरियल्स में काम कर, कमा रहीं नाम

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke