खबर लहरिया Blog भारत सरकार के खेलो इंडिया में दमखम दिखाएंगे साहिल और हर्ष

भारत सरकार के खेलो इंडिया में दमखम दिखाएंगे साहिल और हर्ष

भारत सरकार के खेलो इंडिया में दमखम दिखाएंगे साहिल और हर्ष.

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता खेलो इंडिया में आवासीय वालीबाल छात्रावास के प्रशिक्षु मोहम्मद साहिल और हर्ष फोगाट दमखम दिखाएंगे। गुवाहाटी, असम राज्य में 9 से 15 जनवरी तक इस राष्ट्रीय चैम्पियन का आयोजन किया जाएगा।

स्पोर्ट्स स्टेडियम में भारत सरकार के द्वारा आयोजित खेलो इंडिया में आवासीय वालीबाल छात्रावास के प्रशिक्षु मोहम्मद साहिल अंडर 21 यूथ टीम में एवं प्रशिक्षु हर्ष फोगाट अंडर 17 जूनियर टीम में किया गया है। 9 जनवरी से गुवाहाटी असम में आयोजित किए जा रहे इस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भारत के सभी राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसी कड़ी में बांदा से भी दो खिलाड़ी वहां प्रतिभाग करेंगे। जिलाधिकारी हीरालाल के मार्गदर्शन में शहर के स्पोर्ट स्टेडियम आवासीय वालीबाल छात्रावास के प्रशिक्षार्थियों को यहां जिला क्रीड़ाधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला क्रीडाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में ही खेल प्रतिभा निखारने का काम किया जा रहा है। जिनमें से प्रशिक्षु मोहम्मद साहिल और हर्ष फोगाट का चयन आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में किया गया है। खेलो इंडिया की राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में दोनों प्रशिक्षुओं का चयन होने पर शिवकुमार गुप्त सचिव वालीबाल संघ, वरिष्ठ खिलाड़ी शिवकरन सिंह, गजराज सिंह, रणवीर सिंह, श्रीकृष्ण चौरसिया, जितेन्द्र शर्मा, वासिफ जमा खां, शाहिद वली खां क्षत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, उपक्रीडाधिकारी शैलेन्द्र कुशवाहा, क्रिकेट प्रशिक्षक जितेन्द्र यादव, हाकी प्रशिक्षक जावेद अहमद, कबड्डी प्रशिक्षक कमल यादव, कनिष्ठ सहायक मोहनलाल, पवन कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं। इनके अलावा जिलाधिकारी ने भी इन दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

 

-पत्रकार शिवकुमार, बाँदा