Varanasi News, Latest News
जिला वाराणसी में आज 24.4.2019.को रैली और नामांकन किया तेज बहादुर फौजी प्रतयसी लोकसभा चुनाव का रैली नदेशर ताज होटल के पास से शरूर हुआ और जिला कचहरी तक आया।
यहा के लोगों का कहना है कि आज यहाँ रैली और नामांकन भी कर रहे हैं प्रत्यासी को बिना गाडी और पोस्टर बैनर ले जाने का कोई अधिकार नही है कि अचर संहिता का उलंघन होगा लेकिन हर जगह प्रधानमंत्री मोदी जी का बैनर लगा है तो यह उलंघन नहीं हो रहा है ।।
यहा से चुनाव लडने का उदेश है कि भट्टा चार सुरक्षा किसानो के लडाई लड़ रहा हूँ
पहला उद्देश्य (सुरक्षा) बलों को मजबूत करना और भ्रष्टाचार खत्म करना होगा।’
आपको बता दें कि पिछले साल तेज बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जवानों को सही खाना नहीं मिलता है और कई बार उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता है। मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी।
तब तेज बहादुर ने कहा था, ‘सरकार हमें हर चीज देते ही लेकिन आला अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं और हमें कुछ नहीं मिलता है। कई बार जवानों को भूखे पेट सोना प़ड़ता है….. मैं फिर कहता हूं कि भारत सरकार हमें सब कुछ मुहैया कराती है, स्टोर भरे पड़े हैं लेकिन सब बाजार चले जाता है इसकी जांच होनी चाहिए।’