खबर लहरिया Hindi Russia Plane Crash: रूस का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका

Russia Plane Crash: रूस का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका

फ़िलहाल बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। न्यूज़ एजेंसी ने कहा, “फिलहाल, 25 लोगों और पाँच उपकरणों को भेजा जा चुका है। चालक दल के साथ चार विमान स्टैंडबाय पर हैं।”

विमान हादसे की सांकेतिक तस्वीर (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

रूस अंगारा एयरलाइंस के एएन-24 विमान आज गुरुवार 24 जुलाई 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का मलबा चीन की सीमा से लगे पूर्वी अमूर क्षेत्र में पाया गया। जानकारी के अनुसार हादसे में सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान में पांच बच्चों और छह चालक दल के सदस्यों सहित 43 यात्री सवार थे। मौत के आंकड़े स्पष्ट नहीं है कई मीडिया चैनल ने ये आंकड़ें 50 बताए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार साइबेरिया स्थित एयरलाइन अंगारा द्वारा संचालित यह विमान, चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के शहर टिंडा के अपने गंतव्य के निकट पहुंचते समय रडार स्क्रीन से गायब हो गया।

विमान दुर्घटना का कारण

एएन-24 विमान हादसे की वजह के पीछे लैंडिंग के दौरान सही से न दिखाई देना बताया जा रहा है। रूस के TASS सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने प्रारंभिक टिप्पणियों का हवाला देते हुए बताया, “कम दृश्यता के कारण लैंडिंग के दौरान चालक दल की गलती को दुर्घटना का एक कारण माना जा रहा है।”

विमान का मलबा टिंडा से 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर मिला। विमान के रडार से गायब होने से पहले कोई खतरे का संकेत नहीं भेजा गया था।

ये भी देखें – Air India Plane Crash: एक बार फिर विमान में लगी आग, आइये विस्तार से जाने कब, कहां हुए हादसे और कितने की हुई मौत

फ़िलहाल बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया है। न्यूज़ एजेंसी ने कहा, “फिलहाल, 25 लोगों और पाँच उपकरणों को भेजा जा चुका है। चालक दल के साथ चार विमान स्टैंडबाय पर हैं।”

भारत में हुए अहमदाबाद विमान हादसे के बाद तो जैसे कतार ही लग गई। आए दिन विमान हादसों की ख़बरें सामने आ रही है। इसी तरह की खबर 22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक उड़ान में दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर उतरते ही आग लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि विमान को कुछ नुकसान ज़रूर हुआ लेकिन यात्री और क्रू मेंबर्स सामान्य रूप से उतर गए और सभी सुरक्षित थे।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke ‘ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *