रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कल सोमवार 26 अगस्त को 200 से अधिक मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया, जिसमें सात लोग मारे गए। कीव में हाई एयर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
Russia-Ukraine war: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध और अधिक भयावह हो गया है क्योंकि कल सोमवार 26 अगस्त की रात से सुबह तक रूस ने यूक्रेन के कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाया जिससे कीव में अब हाई एयर अलर्ट का ऐलान कर दिया है। रूस के हमले से कम से कम 7 लोग मारे गए और कई घायल हुए तो वहीं यूक्रेन ने ड्रोन से रूस के सेरातोव में एक रिहायशी इमारत पर यूक्रेनी ड्रोन से हमला कर दिया जो 9/11 के हमलों के जैसा दिखाई दिया जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ।
रूस के कीव पर हमले में 7 लोगों की मौत
रॉयटर्स (Reuters) न्यूज़ एजेंसी की जानकारी के अनुसार, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कल सोमवार 26 अगस्त को 200 से अधिक मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया, जिसमें सात लोग मारे गए। कीव में हाई एयर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कीव के कुछ इलाकों के साथ कई क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बाधित हुई।
यूक्रेन ने रूस के हमले का दिया जवाब
बीबीसी की रिपोर्ट बताती है कि यूक्रेन की वायु सेना के कमांडर मायकोला ओलेशचुक के अनुसार, रूस ने 127 मिसाइलें और 109 हमलावर ड्रोन से हमले किए गए। उनके द्वारा टेलीग्राम पर दी गई जानकारी में यूक्रेन ने 102 मिसाइलें और 99 ड्रोन मार गिराए। इस हमले में चार लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला जो गंभीर रूप से घायल हुई और जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऐसे हमलों से साफ़ जाहिर होता है कि आने वाले समय में स्थिति और भयानक रूप ले सकती है जिसका खामियाजा दोनों देशों के नागरिकों को भुगतान पड़ेगा।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’