खबर लहरिया खेती बारिश से किसानों की फसल हो रही बर्बाद देखिए ललितपुर और महोबा से

बारिश से किसानों की फसल हो रही बर्बाद देखिए ललितपुर और महोबा से

ललितपुर जिले के गांव भौरदा ब्लाक बिरधा यहाँ के किसानो ने दिया एसडीम को ज्ञापन किसानो का कहना है की अति बारिश होने के कारण हम लोगों की फसल नस्ट हो गई है किसानो का कहना है की हम अपने बच्चों का भरने पोषण कैसे करेंगे और हम लोगों ने बीच को खरीद कर बोया है और फसल नस्ट हो गई है तो जैसे सरकार ने बांधा किया था की किसान कार्ड माफ करेंगे पर नहीं हुये है तो कैसे भरेंगे और आगे चल कर करता करेंगे तो हम लोगों को सरकार से कुछ राहत मिल जायेगी तो हम कम से कम बच्चों का भरने पोषण कर सकेंगे तो हम लोगों यही उम्मीद लेकर आते हैं की हम लोगों को सरकार की तरफ से कुछ राहत मिलना चाहिते वही दुसि तरफ महोबा जिला में एक महीना होने जा रहे हैं किसानों की फसल नष्ट हो गई है जिससे किसान आए दिन परेशान हैं किसानों की मांग है कि जो हमारे खेतों में खड़ी फसल लगी है इसमें तहसील स्तर से जांच कराई जाए ताकि हमें कुछ फसल नष्ट होने का मुआवजा मिल सके हमारे खेतों में उर्द मूंग प्लीज ऐसे फसल पहले तो बहुत अच्छी थी लेकिन अब एक भी दाना नहीं लगा हुआ है जिससे हम लोग अपने परिवार का कैसे भरण पोषण कर पाएंगे अगर कुछ सरकार मदद देती तो हमारे लिए राहत मिलेगी क्योंकि वैसे ही हम 5 साल से लगी लगातार टूट चुके हैं किसानी से किसानी से ही हम निर्भय रहते हैं अगर किसानी हो जाती है तो हम किसान बन जाते हैं नहीं तो पिसान होते हैं अलग अलग गांव से जिले और तहसील के चक्कर लगा रहे हैं कि हमारी खेतों की जल्दी जांच कराई जाए क्योंकि अब खेतों की सफाई भी होने का टाइम आ गया है